
भोपाल। राजधानी में असली बोतल में नकली शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह हाई प्रोफाइल और कॉलेज स्टूडेंट को सस्ते में महंगी शराब का झांसा देकर बेचते थे। आबकारी विभाग ने अवैध तरीके से सस्ती शराब बेचने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब असली बोतल में नकली शराब जब्त की है। वहीं महंगी शराब की बोतलों में जो शराब मिली है उसकी क्वालिटी चेक के लिए सैंपल लैब भेजे गए है।
आबकारी विभाग ने पकड़ी नकली शराब
आबकारी उपायुक्त दीपम् रायचुरा ने बताया कि महंगी बोतल में मिलावटी शराब भरे जाने की आशंका है। आबकारी विभाग ने लाखों की फर्जी शराब की बोतलें जब्त की है। जिसमें अवैध शराब और नकली शराब को असली बोतल में सस्ती दरों पर बेच रहे थे। आबकारी पुलिस ने इस मामले में अभी तक 2 लाख 75 हजार रुपए की शराब और एक कार जब्त की है। साथ ही एमपी नगर के चेतक ब्रिज से 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरोह हाई प्रोफाइल और कॉलेज स्टूडेंट को सस्ते में महंगी शराब का झांसा देकर बेचते थे। गिरोह के रैकेट को लेकर पूछताछ में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
https://x.com/psamachar1/status/1811376365570027739
ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम
आबकारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 10 जुलाई को एमपी नगर में चेतक ब्रिज के पास एक्टिवा में 12 बोतल अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे रितिक चौधरी को पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। उस समय वाहन और 20,000 की शराब जब्त की थी। आरोपी से की गई पूछताछ के आधार पर महंगे ब्रांड की अवैध शराब बेचने वाले गिरोह का पता चला। इसके बाद न्यू सुभाष नगर विश्रामघाट रोड़, भोपाल पर चैकिंग के दौरान काले रंग की आई-20 (MP-04-EB-4109) की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से 4 बोरियों एवं 01 बेग में कुल 108 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। आरोपी गजेन्द्र सिंह गुर्जर, आर्यन मीणा और प्रशांत सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कार और 2 लाख 75 हजार रुपए की शराब जब्त की गई।
One Comment