बॉलीवुडमनोरंजन

बॉलीवुड के ‘ट्रेजडी किंग’ का ट्विटर अकाउंट होगा बंद, सायरा बानो ने लिया फैसला

मुंबई। बॉलीवुड के ‘ट्रेजडी किंग’ कहे जाने वाले दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बंद हो रहा है। । दिलीप कुमार के निधन के बाद अब सायरा बानो (Saira Banu) ने उनके ट्विटर अकाउंट को बंद करने का फैसला कर लिया है। दरअसल दिलीप कुमार का ट्विटर अकाउंट फैजल फारुखी संभालते थे, लेकिन अब उन्होंने ट्वीट करके इस बारे में फैंस को जानकारी दी है कि दिलीप कुमार के अकाउंट को परिवार ने बंद करने का फैसला कर लिया है। 7 जुलाई को 98 साल की उम्र में दिलीप साहब का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था।

दिलीप कुमार के प्रवक्ता ने किया ट्वीट

दिलीप कुमार के प्रवक्ता फैसल फारूकी ने ट्वीट कर बताया कि, ‘काफी चर्चा और विचार-विमर्श के बाद और सायरा बानो जी की सहमति से, मैंने प्यारे दिलीप कुमार साब के इस ट्विटर अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है। आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।’

पति को खोने के बाद अभी भी सदमे में हैं सायरा बानो

दिलीप कुमार का 7 जुलाई को निधन हो गया था। अभिनेता पिछले कुछ सालों से उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और उन्होंने शहर के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। पति के निधन के बाद सायरा अभी भी सदमे हैं। बीते कुछ दिनों पहले सायरा की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

1966 में हुई थी दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी

दिलीप कुमार ने अपना ट्विटर अकाउंट नवंबर 2011 में बनाया था और इस अकाउंट पर 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। एक्टर का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में हुआ था। साल 1947 में हुए देश के बंटवारे के बाद दिलीप साहब पाकिस्तान छोड़ अपने परिवार के साथ भारत आ गए थे। 1966 में दिलीप कुमार ने अपने से उम्र में 22 साल छोटी सायरा बानो से शादी कर ली थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button