भोपालमध्य प्रदेश

गांधीसागर में एक फरवरी से भारत का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल, टेंट सिटी में मिलेगी लग्जरी सुविधा, पर्यटकों को लुभाएगी एडवेंचर एक्टिविटी

भोपाल। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एक फरवरी 2023 से 5 फरवरी तक गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है। मध्यप्रदेश के मंदसौर में होने वाले इस आयोजन में पर्यटकों के लिए तरह-तरह की एक्टिविटीज आयोजित होंगी। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं एमटी टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला और अनूठा फ्लोटिंग फेस्टिवल है। इसमें लैंड लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज होंगी। उन्होंने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में कई एक्टिविटीज होंगी। इसके बाद 3 महीने तक पर्यटकों के लिए टेंट सिटी और 6 महीने तक एडवेंचर एक्टिविटीज जारी रहेंगी।

प्राकृतिक परिवेश में ले जाएगा फेस्टिवल

शुक्ला ने बताया कि गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर प्रेमियों के लिए शानदार फेस्टिवल है। यह उन्हें शहर के शोर-शराबे से दूर प्राकृतिक परिवेश में ले जाता है। उन्होंने बताया कि फ्लोटिंग फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, लाइव संगीत के साथ ही कई सारी एक्टिविटीज होंगी। गांधीसागर जलाशय के पास भी कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

टेंट सिटी में मिलेंगी प्रीमियम दर्ज की सुविधा

अधिकारियों के मुताबिक टेंट सिटी में सभी प्रीमियत सुविधाएं रहेंगी। लक्जरी टेंट में स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों के अलावा इनडोर स्पोर्ट्स की सुविधा तो मिलेगी साथ ही आरामदायक प्रवास की भी व्यवस्था है। इन टेंट को बेहद सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है। यही नहीं, फेस्टिवल के दौरान प्रकृति आधारित शिल्प के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए क्षेत्र में कई वर्कशॉप्स भी की जाएंगी।

रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी

शुक्ला ने बताया कि गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार की नई संभावनाएं पैदा करेगा। इस परियोजना के साथ हमारा उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों पर्यटकों को आकर्षित करना है, जिससे उन्हें मध्य प्रदेश के विभिन्न आकर्षण का अनुभव करने का मौका मिले। उन्होंने बताया कि हम राज्य के भीतर कई ऐसी जगहें खोज कर रहे हैं, जिन्हें बेहतर पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जा सके।

यह भी पढ़ें बृजभूषण शरण सिंह को बड़ा झटका, कई खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप का बायकॉट किया; बिना खेले लौट रहे पहलवान

संबंधित खबरें...

Back to top button