
दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप्स में से एक फेसबुक में आए बग ने कंपनी की मुसीबत बढ़ा दी है। दरअसल, फेसबुक में एक बग की वजह से रातों-रातों लोगों के लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स गायब हो गए हैं। इस बग से मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी नहीं बच पाए।
एक्टर आशुतोष राणा ने भी की शिकायत
इसको लेकर फिल्म स्टार आशुतोष राणा ने भी शिकायत की है। उन्होंने कहा है कल रात तक उनके पास करीब 4 लाख 96 हजार फलोवर्स थे। जबकि आज केवल 9 हजार ही बचे! इसके अलावा भी दूसरे लोग फॉलोवर्स कम होने की शिकायत कर रहे हैं।
फेक फॉलोअर्स हुए कम!
मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग के फॉलोअर्स की संख्या अचानक से घटकर 9,993 पहुंच गई है। इनके अलावा कई अन्य फेसबुक यूजर्स ने भी अपने फॉलोअर्स अचानक से कम हो जाने की शिकायत की है। कहा जा रहा है कि यह फेक फॉलोअर्स की छंटनी का परिणाम है तो सवाल यह उठता है कि क्या मार्क जुकरबर्ग के भी सभी फॉलोअर्स फेक ही थे।
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि यह बग है या फेक एकाउंट क्लियरेंस का नतीजा।
ये नौ हज़ार का अशुभ अंक किस अंक ज्योतिषी ने बता दिया है जुक्कू को मने एकदम ही समतामूलक समाज की संरचना कर दी है रातों-रात सबको 9000 के अंदर ला पटका ?@facebook right now- pic.twitter.com/zpViQpmcv3
— Nazia Khan (@NaeemDrnazia) October 12, 2022
ये भी पढ़ें- मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक डाउन होने से 7 बिलियन डॉलर्स का नुकसान, अरबपतियों की लिस्ट में नीचे खिसके