अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक डाउन होने से 7 बिलियन डॉलर्स का नुकसान, अरबपतियों की लिस्ट में नीचे खिसके

सोमवार रात से 6.30 घंटे बंद रहा फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप, सामने आई ये वजह

विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट की सेवाएं ठप्प हो जाने से मार्क जुकरबर्ग को भारी नुकसान हुआ है। करीब 6.30 घंटे तक फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप बंद होने से फेसबुक के शेयर 5 प्रतिशत तक नीचे गिर गए और सितंबर के अंत से लेकर इनमें 15 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है। इससे मार्क जुकरबर्ग को तकरीबन 7 बिलियन डॉलर्स (करीब 52 हजार करोड़ रु) के नुकसान का अनुमान है।

अरबपतियों की लिस्ट में नीचे खिसके जुकरबर्ग

फेसबुक के इतिहास में इस सबसे लंबे आउटेज की वजह से सीईओ मार्क जुकरबर्ग को तगड़ा झटका लगा है। ब्लूमबर्ग इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ घटकर 120.9 बिलियन डॉलर पर आ गई है, जिसके बाद वो बिल गेट्स से नीचे 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 13 सितंबर से अब तक उनकी नेटवर्थ में 19 बिलियन डॉलर की गिरावट देखी गई है।

मार्क ने पूरी दुनिया से मांगी माफी

डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम ठप्प होने की शिकायत करोड़ों यूजर्स ने की। करीब छह घंटे बाद तीनों प्लेटफॉर्म्स की सेवाएं भारतीय समय अनुसार रात 3 बजे फिर शुरू होने लगीं। इसके बाद जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं पुन: शुरू हो रही हैं। आपको आज हुई असुविधा के लिए माफी चाहता हूं। मैं जानता हूं कि आप सभी अपनों से जुड़े रहने के लिए हमारी सेवाओं पर निर्भर हैं।

किस वजह से बंद हुआ था फेसबुक?

फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम के ठप्प होने की वजह डोमेन नेम सिस्टम (DNS) को माना जा रहा है। डीएनएस एक तरह की इंटरनेट फोनबुक होती है। जैसे ही कोई व्यक्ति इंटरनेट पर कोई यूआरएल डालता है, उदाहरण के तौर पर – facebook.com तो डीएनएस उसे आईपी एड्रेस में बदल देता है। इसके अलावा BGP यानी बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल को भी सेवाएं ठप्प होने का कारण माना जा रहा है, बीजीपी में आईपी एड्रेस और डीएनएस का रूट होता है।

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर रात 9.20 पर पूरी दुनिया में हुआ डाउन, लोगों ने कहा ये साइबर अटैक है

वॉट्सएप-फेसबुक ने जारी किया था बयान

फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम ने भारतीय समय अनुसार रात 9.20 पर काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद वॉट्सएप ने भारतीय समय अनुसार रात 9.46 पर ट्विटर हैंडल पर बयान जारी किया। इसमें लिखा था, हम जानते हैं कि हमारे बहुत से यूजर्स को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, हम इसपर काम कर रहे हैं और जल्द ही सबकुछ ठीक होगा। हम यहां जल्द ही आपको सारे अपडेट देंगे। संयम बरतने के लिए धन्यवाद। वहीं फेसबुक ने भी कुछ ऐसा ही बयान जारी किया, जिसपर लोग चुटकी लेते नजर आए, तो कुछ ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के साथ-साथ काम में होने वाले नुकसान का जिक्र किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button