इंदौरमध्य प्रदेश

रतलाम में डायनामाइट का विस्फोट, किसान की दर्दनाक मौत, खेत में मोटर चालू करते समय हुआ धमाका

रतलाम जिले के ग्राम रत्तागढ़खेड़ा में डायनामाइट के विस्फोट से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। किसान ने खेत पर पहुंचकर सिंचाई के लिए मोटर चालू की उसी समय जोरदार धमाका हुआ और किसान का शव क्षत विक्षत हो गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

ये भी पढ़ें: शिवराज कैबिनेट: भोपाल, इंदौर और रीवा मेडिकल कॉलेजों में होगा लीनियर एक्सीलेटर फैसिलिटी से कैंसर का उपचार, कई प्रस्तावों को दी मंजूरी

विस्फोट से हुआ गहरा गड्ढा

जानकारी के अनुसार घटना रतलाम जिले के रत्तागढ़खेड़ा गांव की है। यह गांव रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर है। जहां मंगलवार सुबह किसान लाल सिंह पुत्र नरसिंह (30) सिंचाई के लिए खेत पर गए थे। सिंचाई के लिए जैसे ही किसान ने मोटर चालू की तो जोरदार धमाका हुआ। इसमें किसान की दर्दनाक मौत हो गई। जिस जगह विस्फोट हुआ वहां गहरा गड्ढा हो गया। किसान का शव भी क्षत-विक्षत हो गया।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया गया कि किसी ने जमीन खोदने के लिए मोटर के स्टार्टर के नीचे डायनामाइट लगा दिया था। यह किसने किया इसकी जानकारी नहीं मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: SDOP के बंगले के पास वारदात: बैंक जा रहे कर्मचारी से बाइक सवार लुटेरों ने हवाई फायर कर लूटे 4.75 लाख

पहले भी हो चुकी इस तरह की घटना

रत्तागढ़खेड़ा गांव में पहले भी इस तरह की घटना हुई है। कुछ समय पहले कुएं को गहरा करने में उपयोग किए जाने वाले डायनामाइट के टोटे के फटने से पूर्व सरपंच बाल-बाल बचे थे। यह घटना मंगलवार को हुई घटनास्थल से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ही हुई थी। पूर्व सरपंच भंवरलाल डोडिया ने अपने खेत पर सिंचाई करने के लिए मोटर चालू की ही थी। तब टोटे फट गए, जिसमें वे बुरी तरह से घायल हुए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि हत्या के उद्देश्य से यह साजिश रची गई है।

ये भी पढ़ें: MP सरकार का बड़ा फैसला: जनपद अध्यक्ष और सरपंच अपने पद पर बने रहेंगे, आदेश जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button