जबलपुरमध्य प्रदेश

SDOP के बंगले के पास वारदात: बैंक जा रहे कर्मचारी से बाइक सवार लुटेरों ने हवाई फायर कर लूटे 4.75 लाख

जबलपुर। सिहोरा एसडीओपी के बंगले के पास शिव मंदिर बाबा ताल के सामने बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने हवाई फायर करते हुए बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे एक कर्मचारी से करीब 4.75 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: MP सरकार का बड़ा फैसला: जनपद अध्यक्ष और सरपंच अपने पद पर बने रहेंगे, आदेश जारी

बैग लूटा, हवाई फायर करते हुए भाग गए

जानकारी के मुताबिक, सिहोरा निवासी पियूष बिलैया का कर्मचारी मंजू यादव (30) मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे के लगभग अपनी बाइक से बैग में 4.75 लाख रुपए लेकर बाबा ताल के थोड़ा सा आगे आईसीआईसीआई बैंक में रुपए जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे दो बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने मंजू के पीछे टंगे बैग को काटने की कोशिश की, लेकिन बैग मंजू के हाथ से छिटक कर रोड पर गिर गया। जमीन पर बैग गिरते ही लुटेरों ने बैग उठा लिया। भागते हुए लुटेरों ने हवाई फायर कर दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

ये भी पढ़ें: भोपाल में बच्ची को आवारा कुत्तों के नोंचने पर हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, मुख्य सचिव और कलेक्टर को नोटिस जारी

आसपास की पुलिस को जारी किया अलर्ट

लूट और हवाई फायर की सूचना लगते ही सिहोरा पुलिस का अमला घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से फायर की गई गोली बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस कर्मचारी से पूछताछ कर रही है इसके अलावा गोसलपुर, मझगवा और स्लीमनाबाद बाद पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिस जगह यह वारदात हुई वह सिहोरा एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के बंगले से सिर्फ चंद कदम की दूरी पर ही है। ऐसे में लूट और हवाई फायर की वारदात सिहोरा कि पुलिस और एसडीओपी के लिए बड़ा प्रश्न चिन्ह।

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button