
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में शनिवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पंधाना रोड के पांडरिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक चालक, कंडक्टर को हिरासत में ले लिया।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, टैगोर कॉलोनी में रहने वाले तीन दोस्त (मोंटी उर्फ शशांक अवस्थी, राहुल गोस्वामी और प्रियांशु पटेल) कार लेकर खंडवा से पंधाना की ओर निकले थे। जैसे ही कार सवार पांजरिया गांव के पास पहुंचे, तभी अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई और ट्रक सड़क किनारे पलट गया।
घायल को इंदौर रेफर किया
हादसा इतना भीषण था कि मोंटी कार के अंदर ही फंसा रह गया, राहुल और प्रियांशु को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और फिर कटर से कार को काटकर अंदर फंसे मोंटी को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टर ने राहुल को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रियांशु की हालत गंभीर होने के कारण उसे इंदौर रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें- रायसेन में रूह कंपा देने वाला हादसा : बिजली के तारों में उलझा ट्रक, महिला के सिर पर गिरा पोल, मौके पर मौत