ग्वालियरमध्य प्रदेश

सिंधिया जी बहुत बड़ी तोप थे, 2018 में यही तोप चली थी जब आपकी सरकार बनी, कमलनाथ को प्रद्युम्न सिंह तोमर का जवाब

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर ‘तोप’ वाले बयान को लेकर मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पलटवार किया है। तोमर ने कमलनाथ को बताया कि संधिया किस तरह कांग्रेस के लिए तोप थे। तोमर ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा- जब 2018 में सरकार (कांग्रेस) बनी तब ग्वालियर चंबल संभाग में वह तोप ही चली थी।

तोमर ने कहा- 22020 में जब कमलनाथ सरकार ने जनता जनार्दन के साथ अन्याय और अत्याचार किया तब भी वही तोप चली। उसी तोप के चलने पर कमलनाथ सरकार धराशाई हो गई थी। तोमर ने कहा- 2023 के चुनाव से पहले भी उसी तोप से वह लोग भयभीत हैं।

नाथ ने सिंधिया पर साधा था निशाना

गौरतलब है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक दिन पहले टीकमगढ़ में कहा था कि सिंधिया इतनी बड़ी तोप थे तो ग्वालियर और मुरैना में महापौर चुनाव क्यों हार गए। इसी को लेकर प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उन पर हमला बोला है। कट्टर सिंधिया समर्थक और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री ने तोमर का कहना है कि कमलनाथ जी कह रहे हैं कि सिंधिया जी कोई तोप नही है। तो उन्हें बता दूं कि सिंधिया जी एक बहुत बड़ी तोप ही थे। जब 2018 में सरकार बनी तब ग्वालियर चंबल संभाग में वह तोप ही चली थी। 2020 में जब कमलनाथ सरकार ने जनता जनार्दन के साथ अन्याय और अत्याचार किया तब भी वही तोप चली। उस तोप के चलने पर कमलनाथ सरकार धराशाई हो गई थी।

सिंधिया ने भी किया था पलटवार

शुक्रवार को कमलनाथ के बयान पर सिंधिया ने भी पलटवार किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था – मध्यप्रदेश में 15 महीेन की तोप सरकार का रिकॉर्ड- तबादला उद्योग, वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार और माफियाराज। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ जी, अच्छा है आपकी इस तोप की परिभाषा में फिट नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें अच्छा है आपकी ‘तोप’ की परिभाषा में फिट नहीं हुआ, कमलनाथ को ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब

संबंधित खबरें...

Back to top button