
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में इजरायली दूतावास (Israel Embassy) के पास मंगलवार शाम को धमाका हुआ था। ये ब्लास्ट एम्बेसी के ठीक पीछे खाली पड़े प्लॉट में हुआ। इसके बाद भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में खलबली मच गई। हालांकि, इस ब्लास्ट में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन पुलिस को धमाके वाली जगह के पास एक लेटर मिला है। वहीं दिल्ली पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं। उधर, इजराइल ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारत में रह रहे अपने नागरिकों को भीड़ वाले इलाकों में जाने से मना किया है।
पुलिस संदिग्धों को कर रही ट्रैक
दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो संदिग्ध नजर आए हैं। इनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। इसलिए इनकी जानकारी ट्रैस की जा रही है। जल्द पता लगा लिया जाएगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है, ताकि दोनों संदिग्ध किस तरह और किस रूट से वहां तक आए, यह पता लगाया जा सके। फिलहाल, मंगलवार की घटना के बाद भारत में एम्बेसी और अन्य इजरायली प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई। चाणक्यपुरी में कई देशों की एम्बेसी हैं।

इजराइल के झंडे से लिपटा हुआ था पत्र
पुलिस का कहना है कि मौके से एक धमकी भरा पत्र भी मिला है, जो इजराइल के झंडे से लिपटा हुआ था। ये पत्र इजरायल एंबेसी को लिखा गया है, इसमें धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल है। पत्र को अंग्रेजी में लिखा गया है। पत्र पर Sir Allah resistence लिखा है। लेटर में इजराइल के गाजा पर एक्शन की आलोचना की गई थी। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चिट्ठी में गाजा का जिक्र
पुलिस को चाणक्यपुरी स्थित इजराइल एम्बेसी के पास विस्फोट होने की सूचना मिली थी। अज्ञात कॉलर ने बताया था कि दूतावास के पीछे एक खाली प्लॉट पर विस्फोट हुआ है। बम निरोधक दस्ते और विशेष पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया और तलाशी ली गई। सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल के पास इजरायली दूतावास के राजदूत को संबोधित एक टाइप किया हुआ पत्र मिला है। इस पत्र में झंडा लिपटा हुआ था। सूत्रों ने बताया कि पत्र में गाजा में इजरायल की कार्रवाई के बारे में बात की गई है और ‘बदला लेने’ का जिक्र किया गया है।
एम्बेसी के प्रवक्ता ने की पुष्टि
घटना के बाद एम्बेसी के प्रवक्ता गाइ नीर ने मीडिया को बताया, हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:08 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं। इस घटना में दूतावास का कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ। विस्फोट स्थल के पास इजरायली झंडे में लिपटा एक पत्र मिला है।
एम्बेसी के बाहर 2021 में भी हुआ था ब्लास्ट
बता दें कि साल 2021 में भी इसी एम्बेसी के बाहर एक कम तीव्रता वाला धमाका हुआ था। इसमें कई कारों को नुकसान पहुंचा था, जिसकी जांच सेंट्रल एजेंसी NIA कर रही है, लेकिन उसमें अभी तक एजेंसी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है( इससे पहले फरवरी 2012 में इजरायली दूतावास की कार के नीचे एक बम लगाया गया था( इसमें एक राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थीं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में इजराइल की एंबेसी के पास धमाका : स्टाफ सुरक्षित, पुलिस ने जांच शुरू की