ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली में इजराइल की एंबेसी के पास धमाका : स्टाफ सुरक्षित, पुलिस ने जांच शुरू की

नई दिल्ली। दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजराइली एम्बेसी के करीब मंगलवार को ब्लास्ट हुआ है। पुलिस के अनुसार धमाका एम्बेसी के पीछे खाली प्लॉट पर हुआ है। धमाका किस चीज के कारण हुआ इसकी जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि मौके से इजराइली एंबेसेडर के नाम एक लेटर भी मिला है। इसमें क्या लिखा है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इलाके में कोई विस्फोटक नहीं मिला है।  दिल्ली पुलिस को मंगलवार शाम फोन पर सूचना मिली थी कि इजराइली एम्बेसी के पास धमाका हुआ है। कॉल पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रांसफर किया गया, बाद में पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के अफसर मौके पर पहुंचे।

एम्बेसी ने क्या कहा

इजराइली एम्बेसी के प्रवक्ता गाय निर ने कहा कि एम्बेसी के नजदीक मंगलवार शाम करीब 5:20 पर धमाका हुआ। हमारा स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है। हमने हमने तेज आवाज सुनी। उन्होंने कहा कि जब वे बाहर आए तो एक पेड़ के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलता दिखा।

संबंधित खबरें...

Back to top button