भोपालमध्य प्रदेश

MP में चाइनीज मांझा बेचने वालों की खैर नहीं, गृह मंत्री बोले – बेचने वालों पर होगी NSA की कार्रवाई

भोपाल। कुछ दिनों बाद मकर संक्रांति (Makar Sankranti) आने वाली है। इस दिन जमकर पतंगबाजी होती है। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने चाइनीज मांझा (Chinese Manjha) को लेकर बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने गुरुवार को चाइनीज मांझे बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चाइनीज मांजा बेचने वालों के खिलाफ रासुका (NSA) के तहत एक्शन लिया जाएगा।

गृह मंत्री ने दी चेतावनी

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को चायनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश दिए हैं। उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वाले का घर जींमदोज किया है। ऐसे में अगर कोई इसे बेचने की सोचता भी है तो वो संभल जाए। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति आने वाली है। अगर कोई चायनीज मांझा बेचने के बारे में भी सोचता है, तो वो संभल जाए। जाइनीज मांझा बेचने वालों पर रासुका (NSA) जैसी कार्रवाई भी हो सकती है।

उज्जैन में मकान किया जमींदोज

बता दें कि उज्जैन में एक व्यक्ति को प्रतिबंधित चायना डोर बेचते हुए 4 दिन पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से भारी मात्रा में चायनीज डोर मिली थी। इसके बाद पुलिस व नगर निगम की टीम ने आरोपित के अवैध मकान को जमींदोज कर दिया। पुलिस को मुकबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित घर से इस मांझे को बेच रहा था।

उज्जैन में चायनीज मांझे पर रोक

उज्जैन जिला प्रशासन ने एक महीने पहले से चायनीज मांझे बेचने, जमा करने और इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है। उज्जैन कलेक्टर ने आदेश में कहा था कि चायना डोर का भंडारण नहीं किया जा सकेगा और न ही खरीदी-बिक्री होगी। प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने पर 144 में कार्रवाई की जाएगी।

कैसे खतरनाक है चाइनीज मांझा?

बता दें कि चाइनीज मांझे में 5 तरह के केमिकल और धातुओं का प्रयोग किया जाता है। इसमें एल्युमिनियम ऑक्साइड और लेड का इस्तेमाल होता है। सभी चीज मिलती है तो धार वाला चाइनीज मांझा तैयार होता है, जिसे कोई आम धागा काट नहीं सकता। पतंगबाजी का शौक रखने वालों की ये पहली पसंद है। क्योंकि ये मानसून के दौरान खराब भी नहीं होता है।

ये भी पढ़ेंं: Water Vision @ 2047 : PM मोदी बोले- पंचायतें 5 साल के लिए तैयार करें प्लान, CM ने कहा- MP अपनी जलनीति बना रहा है

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button