
सिहोरा/मझौली। मझौली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 में शनिवार सुबह नाली में एक भ्रूण का शव मिलने से सनसनी फैल गई। भ्रूण का शव मिलने की खबर लगते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर मझौली थाने का पुलिस बल भी पहुंच गया। नवजात शिशु का भ्रूण कहां से आया, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लोगों ने नवजात शिशु का भ्रूण देखा
जानकारी के मुताबिक, मझौली के वार्ड क्रमांक 5 की नाली में शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे के लगभग लोगों ने नवजात शिशु का भ्रूण पड़ा देखा। नवजात शिशु का भ्रूण मिलने की खबर लगते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मामले की जानकारी लगते ही मझौली थाना पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
#सिहोरा : एसडीओपी #भावना_मरावी ने बताया कि मझौली थाना क्षेत्र में एक अज्ञात नवजात शिशु का भ्रूण मिला है। #पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ।@MPPoliceDeptt @Dial100_MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ghvHWe5ocx
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 25, 2023
5 से 6 माह का बताया जा रहा भ्रूण
इधर, नाली में मिला भ्रूण करीब 5 से 6 माह का बताया जा रहा है। नाली में मिले नवजात के भ्रूण की सूचना वार्ड के लोगों ने मझौली पुलिस को दी। फिलहाल, यह भ्रूण किसका है, इस बात का पता नहीं चल सका है, लेकिन इस घटना के बाद से मझौली नगर में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।
ये भी पढ़ें: सिहोरा : सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर चले लाठी-डंडे, सरपंच पर हमला, विरोध में ग्रामीणों ने लगाया जाम