अन्यइंदौरक्रिकेटटेनिसताजा खबरफुटबॉलबैडमिंटनमध्य प्रदेश

14 करोड़ खर्च के बाद भी बदहाल गांधी हॉल का एमपी टूरिज्म करेगा संचालन

प्रशासन ने पर्यटन विभाग को दिया था प्रस्ताव, अब बनी सहमति

शैलेन्द्र वर्मा-इंदौर। प्रशासन द्वारा पर्यटन विभाग को प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर सहमति बन गई है। जिसके अनुसार इंदौर में 14 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी बदहाल स्थिति में गांधी हाल का संचालन एमपी टूरिज्म द्वारा किया जाएगा। एमपी टूरिज्म विभाग प्रदेश में किले, महल जैसी इमारतों को हेरिटेज होटल के रूप मे विकसित कर रहा है। विभाग पन्ना, भोपाल, मांडू, इंदौर और उज्जैन में इमारतें तलाश रहा है।

उज्जैन के महाराज बाड़ा स्कूल की इमारत में होटल बनाने के बाद इंदौर के गांधी हॉल का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग को सौंपने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है, जिसका कारण स्मार्ट सिटी द्वारा गांधी हॉल का 14 करोड़ रुपए में जीर्णोद्धार के बाद भी यहां रखरखाव नहीं होना है। पिछले दिनों गांधी हॉल के दरवाजों के कांच फूटना भी एक कारण है।

किले और महल की तलाश : एमडी इलैयाराजा टी ने बताया कि एमपी टूरिज्म द्वारा प्रदेश में उन इमारतों को विकसित किया जा रहा है, जो किले या महल की तरह बनी हुई है। हमारी प्राथमिकता में शहर के मध्य धार्मिक या पर्यटन स्थल के आसपास की इमारतें शामिल हैं। उज्जैन, पन्ना और मांडू के किले के साथ ही भोपाल के पास इमारतें तलाशी गई, जहां होटल विकसित की जा सकती है।

विजिट भी किया जा चुका है : कलेक्टर

जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि भोपाल के मिंटो हॉल और उज्जैन के महाराज बाड़ा स्कूल की तर्ज पर इंदौर के गांधी हॉल का संचालन मप्र पर्यटन विभाग को सौंपने की योजना बनी थी। जिस पर सहमति बन चुकी है। पर्यटन विभाग की ओर से गांधी हॉल का विजिट भी किया जा चुका है। विजिट भी किया जा चुका है : कलेक्टर पर्यटन विभाग के एमडी इलैयाराजा टी ने बताया कि इंदौर जिला प्रशासन की ओर से गांधी हॉल के संचालन संबंधी प्रस्ताव विभाग को मिला है, विभाग द्वारा इसको लेने पर विचार किया जा रहा है। प्रशासन के साथ अन्य पक्षों से भी बातचीत चल रही है। इसके लिए लोकल कंर्सन की आवश्यकता है।

आयोजनों का चलन बढ़ा

गांधी हॉल शहर की ऐतिहासिक इमारत है। इसका वैभव बना रहे, इसलिए एमपी टूरिज्म को इसके संचालन की जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव भेजा था। जिस पर सहमति बन गई है। वर्तमान में जीर्णोद्धार के बाद भी संचालन नहीं हो रहा है। वर्तमान में हेरिटेज प्लेस में आयोजनों का चलन बढ़ रहा है। -आशीष सिंह, कलेक्टर

सभी पक्षों से सहमति बनने के बाद गांधी हॉल का संचालन एमपी टूरिज्म लेगा। यहां पर्यटन के लिहाज से अच्छी संभावनाएं हैं। प्रदेश के अन्य शहरों में भी पुरानी इमारतों को विकसित करने की योजना है। उज्जैन में महाराज बाड़ा इसका उदाहरण है। -डॉक्टर इलैयाराजा टी, एमडी मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग

महल एवं ऐतिहासिक इमारतों में शादी और प्रीवेडिंग शूट का चलन पिछले पांच सालों में तेजी से बढ़ा है। साथ ही पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर इन होटलों की डिमांड पर्यटकों द्वारा की जा रही है। -हितेन्द्र चौहान, अध्यक्ष इंदौर टूर एंड ट्रेवल एसोसिएशन

संबंधित खबरें...

Back to top button