
भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है। कभी ठंड ज्यादा बढ़ जाती तो कभी ठंड के बीच बारिश देखने को मिल रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी ग्वालियर चंबल क्षेत्र में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सुबह निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया रहा।
17 जनवरी से बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस का फिलहाल प्रदेश के उत्तरी हिस्से में असर है। सिस्टम के गुजरने के बाद 17 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि, सिस्टम जैसे ही गुजरेगा, प्रदेश में ठंड का असर फिर बढ़ जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, जो पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा। इसके बाद बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ेगी और पूरा प्रदेश ठंड से ठिठुरेगा।
आज इन जिलों में होगी हल्की बारिश
मैसम विभाग के अनुसार आज ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड और दतिया में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा।
प्रदेश में बर्फीली हवाओं का असर
उत्तर भारत से बर्फीली हवाओं का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। बुधवार को जेट स्ट्रीम हवा 287 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली। कल दिन में थोड़ी राहत रही और ज्यादातर शहरों में पारा बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें- 14 करोड़ खर्च के बाद भी बदहाल गांधी हॉल का एमपी टूरिज्म करेगा संचालन