ताजा खबरराष्ट्रीय

इटावा : नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में आग, दो स्लीपर कोच जले, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, 8 घायल

इटावा – यूपी में इटावा के नजदीक नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई। बुधवार शाम नई दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पेशल एक्सप्रेस के एस 1 कोच से उठी आग ने दूसरे स्लीपर कोच को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसा भूपत सराय नाम के स्टेशन के पास हुआ। इटावा के एसपी संजय कुमार के मुताबिक इस हादसे में 8 व्यक्तियों को मामूली चोटें आईं हैं। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई मुसाफिरों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई।   इस हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में पाया काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से नजदीकी इटावा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। इसके साथ ही रेलवे के आला अफसर और डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि चलती ट्रेन में इटावा के पास सराय भूपत जंक्शन पर गार्ड ने एस-1 कोच से धुआं निकलते देखा। इसके बाद ट्रेन को तुरंत रोककर यात्रियों को बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने जल रहे कोचेज को ट्रेन से अलग किया।

https://twitter.com/psamachar1/status/1724842287610708328

 

ये भी पढ़ें – ग्वालियर : उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, सिथौली स्टेशन के पास ट्रेन को रोका, यात्रियों में मची भगदड़; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button