बॉलीवुडमनोरंजन

Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- सालों तक मुझे सिगरेट से जलाया

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली ने एक बार फिर भाईजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमी अली ने सलमान खान के साथ एक पुरानी फोटो शेयर कर उनपर फिजिकल एब्यूज का आरोप लगाया है। हालांकि सोमी ने अपने इस पोस्ट को तुरंत डिलीट कर दिया। बता दें कि सोमी अली एक समय पर सलमान खान की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं।

सालों तक मुझे सिगरेट से जलाया…

सोमी ने सलमान खान के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिसमें सलमान उन्हें गुलाब का फूल देते हुए नजर आ रहे हैं। सोमी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- “अभी बहुत कुछ होने वाला है। मेरे शो को इंडिया में बैन करा दिया और फिर मुकदमा लगाकर वकीलों के जरिए मुझे धमकाया। तुम कायर इंसान हो। यहां मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए 50 वकील खड़े हैं, वो सभी मुझे सिगरेट से जलाने और फिजिकल एब्यूज से बचाएंगे जो तुमने मेरे साथ सालों तक किया है।”

सलमान को सपोर्ट करने वालों पर भी भड़कीं सोमी

सोमी ने आगे लिखा- “उन सभी फीमेल एक्ट्रेसेस को भी शर्म आनी चाहिए, जो महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले इस आदमी को सपोर्ट करती हैं। ऐसे एक्टर्स को भी शर्म आनी चाहिए, जिन्होंने इसे सपोर्ट किया। ध्यान रहे कि तुमने अपना इन्सोल पहना है चूंकि तुम्हारा कद पांच फीट छह इंच ही है। अब ये आर या पार की लड़ाई है। अब ये जंग करने का समय है”

सलमान को बताया था हार्वी वीन्सटीन

सोमी ने ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से एक सीन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन, एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा। जिन महिलाओं को तुमने एब्यूज किया है, एक दिन सभी सामने आएंगी और अपना सच बताएंगी। ठीक ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह…’

सोमी कई बार सलमान पर लगा चुकी हैं गंभीर आरोप

सोमी की यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि, एक्ट्रेस ने इसे डिलीट कर दिया है। बता दें कि, एक समय पर सोमी और सलमान एक दूसरे को डेट करते थे। दोनों का रिश्ता तो लंबे समय तक नहीं चल पाया, लेकिन उनके अफेयर की चर्चा आज भी होती रहती है। दरअसल, सोमी अली इससे पहले भी सलमान खान पर कई बार निशाना साध चुकी हैं। वे अपनी पोस्ट में अक्सर ही सलमान पर कई गंभीर आरोप लगाती हुई देखी जाती हैं।

ये भी पढ़ें- https://peoplesupdate.com/somy-ali-calls-out-harvey-weinstein-of-bollywood-by-using-salman-khans-silhouette-mentions-aishwarya-rai-bachchan/

संबंधित खबरें...

Back to top button