ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना में EOW की कार्रवाई : रोजगार सहायक को 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, इस काम के बदले में मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला गुरुवार को मुरैना जिले के कैलारस से सामने आया है। यहां ग्वालियर EOW की टीम ने एक रोजगार सहायक को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। इस कार्रवाई में खास बात ये है कि आरोपी को नाई की दुकान पर रिश्वत ले रहा था, तभी उसे धर लिया गया।

40 हजार के पैमेंट के बदले मांगे थे 11 हजार

ग्वालियर आर्थिक अपराध प्रकोष्‍ठ (EOW) की टीम के मुताबिक, आवेदक उपसरपंच देवेश शर्मा (28) पिता श्रीराम शर्मा निवासी खेरली पंचायत तहसील जौरा, मुरैना ने रोजगार सहायक खेरली दुर्गेश शर्मा पिता रामनरेश शर्मा से दो नेपड पीटस के 40 हजार के पैमेंट के लिए संपर्क किया था। भुगतान के एवज में रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा ने आवेदक से 11 हजार रिश्वत की मांग की थी।

नाई की दुकान पर रिश्वत लेते दबोचा

रोजगार सहायक ने कैलारस मुरैना में एक नाई की दुकान पर आवेदक को रिश्वत के 7 हजार रुपए देने के लिए बुलाया था। उक्त दुकान पर रोजगार सहायक बाल कटवाने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान आवेदक से रिश्वत के रूप में 7 हजार रुपए लेते हुए रोजगार सहायक को रंगे हाथ दबोच लिया गया। हाथ धुलाने पर रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा के हाथों का रंग भी बदल गया। ईओडब्ल्यू ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ेंछिंदवाड़ा में EOW की बड़ी कार्रवाई : चर्च के बिशप और पदाधिकारियों के ठिकानों पर मारा छापा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button