
भिंड। ग्वालियर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने शनिवार को एक उपयंत्री को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू की टीम ने भिंड के रोजगार सहायक और मनरेगा का कार्य देखने वाले उपयंत्री दीपक गर्ग को खेत में तालाब निर्माण कार्य का प्रमाण-पत्र के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है।
60 हजार की मांगी थी घूस
ईओडब्ल्यू पुलिस के अनुसार, फरियादी संजीव सिंह गुर्जर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम द्वार का पुरा जनपद भिंड ने उपयंत्री दीपक गर्ग के खिलाफ शिकायत दी कि उपयंत्री दीपक गर्ग ने खेत तालाब निर्माण कार्य का प्रमाण पत्र देने के लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। फरियादी ने इसकी शिकायत ग्वालियर ईओडब्ल्यू कार्यालय में कर दी। शिकायत के सत्यापन के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।
आरोपी को रंगे हाथ दबोचा
रिश्वत की पहली किश्त के रूप 25,000 रुपए आरोपी दीपक गर्ग को रिलायंस पेट्रोल पंप लहार चुंगी भिण्ड देने का तय हुआ। योजना अनुसार, फरियादी ने जब उपयंत्री को 25, 000 रुपए दिए वैसे ही पास खड़ी टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया।
ये भी पढ़ें- कटनी : लोकायुक्त ने GST विभाग के लिपिक को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, इस काम के एवज में मांगे थे रुपए