
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो लाख 68 हजार 833 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं, 402 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1 लाख 22 हजार 684 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 6,041 मामले सामने आ चुके हैं।
एक्टिव केस 14 लाख के पार
देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.70 फीसदी से बढ़कर अब 16.66 फीसदी पर पहुंच गई है। यानी देश में प्रति 10 हजार टेस्ट्स में 1,666 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। देश में अभी 14,17,820 एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 14 लाख के पार पहुंचा है। वहीं अब तक 4,85,752 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,68,833 नए मामले आए, 1,22,684 रिकवरी हुईं और 402 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19
कुल मामले: 3,68,50,962
सक्रिय मामले: 14,17,820
कुल रिकवरी: 3,49,47,390
कुल मौतें: 4,85,752
कुल वैक्सीनेशन: 1,56,02,51,117 pic.twitter.com/ujT0VtdMBz— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2022
आज 4631 ज्यादा मरीज आए
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कल की अपेक्षा शनिवार को संक्रमण दर में करीब दो प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कल के मुतकाबले 4,631 नए संक्रमितों की बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को देश में 2,64,202 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जबकि, आज दो लाख 68 हजार 833 मरीज सामने आए।
ओमिक्रॉन केस 6 हजार के पार
देश में ओमिक्रॉन के मामलों में भी तेजी से उछाल हो रहा है। शनिवार को यह आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया है। शुक्रवार को 5,753 मामले सामने आए थे। वहीं आज इनकी संख्या बढ़कर 6,041 हो गई है।
ये भी पढ़ें- Weather Update : उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर, अगले 2 से 5 दिन देश के इन हिस्सों में बारिश की संभावना
कोरोना की दवा पर ओडिशा सरकार की रोक
ओडिशा सरकार के ड्रग्स रेगुलेटर ने कोरोना के इलाज की दवा मोलनुपिराविर की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार के नियामक ने कहा है कि जब तक यह पूरी तरह साबित न हो जाए कि दवा पुरी तरह सुरक्षित है, इसके इस्तेमाल और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगानी चाहिए। ओडिशा सरकार की एक टेक्निकल कमेटी ने दवा पर रोक की सिफारिश की थी, जिसके बाद यह रोक लगाई गई है।
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) का कहना है कि किसी भी नई दवा की सुरक्षा-प्रभाव जांचने और दवा के इस्तेमाल की अनुमति देने का काम केंद्र का है।