बॉलीवुडमनोरंजन

बिग बॉस विनर Divya Agarwal ने बिजनेसमैन अपूर्व से की सगाई, 9 महीनों पहले वरुण सूद से हुआ था ब्रेकअप

बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने 5 दिसंबर को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया। बता दें कि अपने जन्मदिन के मौके पर ही दिव्या ने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें कि, एक्ट्रेस का नौ महीने पहले ही वरुण सूद से ब्रेकअप हुआ था।

दिव्या ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

दिव्या ने अपूर्व के साथ रिंग फ्लॉन्ट करते हुए रोमांटिक फोटोज शेयर किए हैं। दिव्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी मुस्कान कब थमेगी?… कभी नहीं। मुझे नई जिंदगी शुरू करने के लिए सही साथी मिल गया है, अब मैं कभी अकेली नहीं रहूंगी।’ एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर सेलिब्रिटीज के साथ-साथ फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

कौन हैं अपूर्व पडगांवकर?

अपूर्व पडगांवकर इंजीनियर होने के साथ ही बिजनेसमैन भी हैं। वे खुद का रेस्ट्रोरेंट चलाते हैं। बता दें कि, अपूर्व मुंबई शहर में चार रेस्टोरेंट के मालिक हैं।

दिव्या इन्हें भी कर चुकी है डेट

बता दें कि, इससे पहले दिव्या अग्रवाल एक्टर वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में थीं। टीवी रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थी। दोनों ने करीब 1 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन मार्च 2022 में दिव्या अग्रवाल ने अचानक अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट करते हुए सभी को चौका दिया था। वरुण से पहले एक्ट्रेस स्पिट्स विला 14 फेम प्रियांक शर्मा के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, दिव्या ने बिग बॉस शो के दौरान घर में जाकर प्रियांक से ब्रेकअप कर लिया था।

दिव्या का नया गाना हुआ रिलीज

दिव्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है। जिसका नाम ‘रेशम का रूमाल’ है। दिव्या अग्रवाल अभय 3 और रागिनी एमएमएस जैसी सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें उनके काम को काफी सराहना मिली। साथ ही दिव्या कई रियलिटी शोज में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button