इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में चोरों की आई शामत : रहवासियों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, बाल भी काटे, देखें VIDEO

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित स्टार सिटी कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे तीन चोरों को रहवासियों ने पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं उन्हे पेड़ से बांधकर उनके बाल भी काट दिए। जिसके बाद तीनों को रहवासियों ने पुलिस के हवाले किया है। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भीड़ ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा

विजय नगर थाना थाना प्रभारी राजाराम गुर्जर ने बताया कि इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के स्टार सिटी का मामला है, जहां द्वारकापुरी निवासी तीन चोर चोरी करने की नीयत से घुसे थे, लेकिन वहां मौके पर जमा भीड़ में उनको पकड़ लिया और उनको पेड़ से बांधकर पिटाई करना शुरू कर दिया। इनके साथ ही उने बाल काट दिए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस चोरों के साथ हुई मारपीट और सिर के बाल काटने के वीडियो वायरल होने के बाद तस्दीक कर रही है। साथ ही मारपीट करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की बात कर रही है।

पहले भी हो चुकी ऐसी घटना

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी चोर की टोली के साथ लोगों ने मारपीट कर हैवानियत की हो। इसके पहले भी चोइथराम मंडी में मोबाइल चोरी करने वाले दो बदमाशों को किसानों ने मारा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बांधकर घसीटा था। उसका भी प्रदेश में बहुत बवाल मचा था। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की वायरल वीडियो की तस्दीक करने की बात कर रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर में देर रात सड़क पर बर्थडे मना रहे थे कॉलेज के स्टूडेंट, रहवासियों ने रोका तो की मारपीट, छात्रों का भविष्य खराब न हो इसलिए नहीं कराई FIR, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button