
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित स्टार सिटी कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे तीन चोरों को रहवासियों ने पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं उन्हे पेड़ से बांधकर उनके बाल भी काट दिए। जिसके बाद तीनों को रहवासियों ने पुलिस के हवाले किया है। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भीड़ ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा
विजय नगर थाना थाना प्रभारी राजाराम गुर्जर ने बताया कि इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के स्टार सिटी का मामला है, जहां द्वारकापुरी निवासी तीन चोर चोरी करने की नीयत से घुसे थे, लेकिन वहां मौके पर जमा भीड़ में उनको पकड़ लिया और उनको पेड़ से बांधकर पिटाई करना शुरू कर दिया। इनके साथ ही उने बाल काट दिए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस चोरों के साथ हुई मारपीट और सिर के बाल काटने के वीडियो वायरल होने के बाद तस्दीक कर रही है। साथ ही मारपीट करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की बात कर रही है।
#इंदौर : #चोरों की आई #शामत, रहवासियों ने #पेड़ से #बांधकर जमकर #पीटा, बाल भी #काटे, देखें #घटना का #वायरल हुआ VIDEO || #IndorePolice #chor #incident #viralvideo #PeoplesUpdate pic.twitter.com/vtAxzPUdei
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 13, 2023
पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी चोर की टोली के साथ लोगों ने मारपीट कर हैवानियत की हो। इसके पहले भी चोइथराम मंडी में मोबाइल चोरी करने वाले दो बदमाशों को किसानों ने मारा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बांधकर घसीटा था। उसका भी प्रदेश में बहुत बवाल मचा था। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की वायरल वीडियो की तस्दीक करने की बात कर रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)