अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Oscar 2025: 96 साल में पहली बार कैंसिल होगी ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी, लॉस एंजिल्स में लगी आग बनी मुख्य वजह

लॉस एंजिल्स में लगी आग के कारण 2025 के ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर चिंता बढ़ गई है। एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आग की वजह से 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स को रद्द किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो यह 96 साल में पहली बार होगा जब ऑस्कर को रद्द किया जाएगा। लॉस एंजिल्स की आग अभी भी नहीं थम रही है,  जिस वजह से यह खतरा बना हुआ है।

आग में जले हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर

दक्षिणी कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी भयंकर आग अब विकराल रूप ले चुकी है। हजारों लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। इस आग में कई  बड़े सेलिब्रिटीज के घर भी जल चुके हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया पर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं और वहां की स्थिति के बारे में अपने फैंस को अपडेट दे रहे हैं।

रद्द हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स 

जंगल में लगी आग ने ऑस्कर अवार्ड्स को रद्द कर दिया है, जिसके कारण क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स और प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवार्ड्स जैसे कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा, डचेस ऑफ ससेक्स की नेटफ्लिक्स सीरीज लव, मेघन की रिलीज भी स्थगित कर दी गई है। यह सीरीज अब 15 जनवरी के बजाय 4 मार्च को रिलीज होगी।

सही समय पर होगा ऑस्कर समारोह का आयोजन  

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समय लोगों की सबसे बड़ी चिंता यह नहीं है कि ऑस्कर अवॉर्ड्स तय समय पर होंगे, बल्कि उनका ध्यान इस बात पर है कि लॉस एंजिल्स के लोग एक गंभीर नुकसान से गुजर रहे हैं। अगर आग बुझ भी जाती है, तो भी यह शहर महीनों तक इस संकट का सामना करेगा। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि सही समय आने पर ऑस्कर समारोह के लिए फंड जुटाए जाएंगे और इसे शानदार तरीके से आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Emergency : बांग्लादेश में बैन हुई फिल्म इमरजेंसी, दोनों देशों के बीच बिगड़ते रिश्तों के कारण रिलीज पर रोक, 17 जनवरी को भारत में देख सकते है फिल्म!

संबंधित खबरें...

Back to top button