ताजा खबरराष्ट्रीय

रंग लगने से किसी का अस्तित्व खत्म नहीं होता…होली पर मुसलमानों के रंग से ऐतराज करने पर CM योगी का बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर हिदुत्व से जुड़े अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। बुधवार को उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान मुस्लिमों के रंग से परहेज को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा रंग बिरंगे कपड़े मुसलमान पहनते है, ऐसे में होली के रंगों से परहेज उनका दोहरा आचरण है। इसके साथ उन्होंने होली के दौरान मस्जिद में रंग डालने को लेकर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि ‘मुहर्रम के जुलूस के झंडे की छाया मंदिर या हिंदू घर के ऊपर भी तो पड़ती है, क्या उससे हिंदू घर अपवित्र हो जाता है?’ दरअसल, सीएम योगी बुधवार को एक इंटरव्यू में शामिल हुए, जिसमें उनसे राजनीति को लेकर कुछ सवाल किए गए। 

रंग-बिरंगे कपड़े पहनना ठीक, रंग लग जाए तो हंगामा- सीएम योगी 

इंटरव्यू के दौरान उनसे यूपी में होली को लेकर सवाल किया गया। सवाल था कि ‘क्या यूपी में होली पर भी मस्जिद के ऊपर रंग चला गया था?’ इसका जवाब देते हुए सीएम ने कहा- अगर रंग खेलते समय किसी पर रंग लग जाए, तो इससे किसी का अस्तित्व तो खत्म नहीं हो जाता। मुहर्रम के जुलूस में झंडों की छाया मंदिर या हिंदू घरों पर पड़ती है, तो क्या इससे वे अपवित्र हो जाते हैं? सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जो लोग रंग नहीं डलवाना चाहते, उन पर रंग न डाला जाए। फिर भी गलती से रंग लग जाए और प्रशासन उसे साफ कराकर दोबारा रंगाई-पुताई करवा दे, तो फिर विवाद क्यों? जो लोग रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं, उन्हें रंग से दिक्कत क्यों होनी चाहिए?

आगे उन्होंने कहा ‘ये दोहरी सोच क्यों? रंग-बिरंगे कपड़े पहनना ठीक, लेकिन रंग लग जाए तो हंगामा? ऐसा नहीं होना चाहिए। मिल-जुलकर रहना चाहिए। कई मुसलमान भी होली खेलते हैं। शाहजहांपुर में तो नवाब साहब की पूरी झांकी निकलती है।’

बंगाल हिंसा को लेकर की बात 

इसके बाद उनसे रामनवमी के मौके पर बंगाल हिंसा के बारे में पूछा गया। सवाल ये था कि ‘भाजपा का कहना है कि रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। तो, क्या उत्तर प्रदेश और बंगाल में भी ईद और रामनवमी पर आपने कोई सख्त निर्देश दिए हैं?’

इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा कि ‘हम प्रशासन के साथ नियमित रूप से बैठक करते हैं और इसके लिए एक तय प्रक्रिया (SOP) बनाई गई है। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत धार्मिक स्थलों पर लगे माइक की आवाज को या तो नियंत्रित किया है या हटा दिया है। अगर यह उत्तर प्रदेश में संभव है, तो बंगाल में क्यों नहीं किया जा सकता?’

महाकुंभ में मुसलमानों की मौजूदगी पर सवाल 

जब सीएम योगी से महाकुंभ में मुस्लिमों की मौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘इसमें क्या दिक्कत है? अगर कोई अपने को भारतीय मानता है तो फिर कुंभ तो सभी भारतीयों का है। मैंने तो कहा भी था कि कोई श्रद्धा भाव के साथ भारतीय बनकर आएगा, तो उसका स्वागत है। कोई नकारात्मक भावना से आएगा तो वह स्वीकार्य नहीं होगा।’ 

ये भी पढ़ें- इस दिन से शुरू होगा Apple WWDC 2025 इवेंट, इन प्रोडक्ट्स पर रहेंगी सबकी निगाहें

संबंधित खबरें...

Back to top button