मुंबई। राखी सावंत के मिस्ट्री हसबैंड रितेश आखिरकार सबके सामने आ ही गए। ‘बिग बॉस 15’ में पहली बार वह सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए हैं। शो के प्रोमो में दिखाया गया था कि राखी के पति जल्द शो का हिस्सा बनने वाले हैं। वहीं शुक्रवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में घर में 4 VIP कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई। जिसमें से एक राखी के पति रितेश भी थे।
बारह मुल्कों की पुलिस कर रही थी राखी के पति की तलाश
इस हफ्ते बिग बॉस के घर में चार वीआईपी मेंबर्स यानी की देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, राखी सावंत और उनके पति रितेश की एंट्री हुई। रितेश सेहरा बांधकर शो में एंट्री करते हैं। उसके बाद राखी उनकी आरती उतारती हैं और पैर छूती हैं। राखी कहती हैं, ‘बारह मुल्कों की पुलिस और पूरी देश की जनता, मेरे घरवाले, सलमान भाई, सभी लोग आपका इंतजार कर रहे थे।’
परेशानी में दिया राखी ने साथ
रितेश ने अपनी लव स्टोरी के बारे में आगे खुलासा करते हुए बताया कि राखी ने परेशानी के समय उनका बहुत साथ दिया है। वो कंपनी के हाथ से एक दो कांट्रैक्ट जाने की वजह से काफी परेशान थे। उसी दौरान उनकी व्हाट्सएप पर राखी सावंत से बातचीत शुरू हुई।
ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 Promo: 10 साल आगे निकली ‘बालिका वधू’ की कहानी, शिवांगी जोशी, समृद्ध और रणदीप का दिखेगा लव ट्रायंगल
दो साल पहले की थी शादी
राखी सावंत ने बताया कि वो रितेश को प्यार से पापा बुलाती हैं। शमिता के पूछने पर राखी आगे बताती हैं कि ‘दो साल से हम साथ हैं लेकिन शादी के बाद लॉकडाउन हो गया तो फ्लाइट सब बंद… तो मैं यहां, वो वहां। लॉकडाउन जैसे खुला तो बिग बॉस शुरू हो गया और मैं बिग बॉस में आ गई थी।’