
पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 के एक स्पोर्ट इवेंट में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। तुर्की के 51 वर्षीय शूटर यूसुफ दीकेच ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपने साथी सेव्वल इलायदा तारहान के साथ सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में वो शूटिंग के बिना गियर पहने ही सिल्वर मेडल जीत लिया है। निशाना लगाते हुए उनका दूसरा हाथ उनकी जेब में था, जिसमें वो बहुत कूल नजर आ रहे हैं। उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में सर्बिया के जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेक की जोड़ी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही, हालांकि जिस अंदाज से तुर्की की जोड़ी ने फाइनल में अपीयरेंस दिया, आकर्षण के मुख्य केंद्र वहीं रहे। मुकाबले में सर्बिया की टीम ने चेटौरौक्स शूटिंग सेंटर में तुर्की की टीम को 16-14 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता।
सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन
सोशल मीडिया साइट X पर एक यूजर ने यूसुफ दीकेच की तुलना हॉलीवुड की मशहूर फिल्म फ्रेंचाइस जॉन विक से तुलना की। वहीं एक दूसरे यूजर ने एक मीम शेयर किया। वहीं अन्य ने लिखा कि निशानेबाजी के लिए होती है खास गियर की जरूरत…
एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भाग लेने के लिए विशेष गियर, जैसे विशेष चश्मे, धुंध से बचने के लिए लेंस और शोर से बचने के लिए नॉइस कैंसिलेशन वाले हेडफोन की जरूरत होती है। फाइनल मुकाबले में यूसुफ दीकेच की अपोनेंट टीम ने पूरे गियर के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके उलट तुर्की के इस निशानेबाज ने पेरिस ओलंपिक मंच पर केवल सामान्य चश्मे के साथ साधारण कान के प्लग पहने हुए और एक हाथ को जेब में रखकर सिल्वर मेडल जीत लिया।
भारत की मनु भाकर रच चुकीं इतिहास
वहीं दूसरी तरफ, भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में दक्षिण कोरियाई जोड़ी ओह ये-जिन और ली वोन-हो को 16-10 से हराकर कांस्य पदक जीता था। इससे पहले मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था। वह 124 साल के ओलंपिक इतिहास में पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 : भारत को शूटिंग में मिला एक और मेडल, शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता