ताजा खबरराष्ट्रीय

झारखंड : देवघर में तीन मंजिला मकान ढहा, कई लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF रेस्क्यू में जुटी

देवघर (झारखंड)। झारखंड के देवघर जिले में रविवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। यह घटना शनिवार को गुजरात के सूरत में एक इमारत के ढहने के बाद हुई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने NDRF के साथ-साथ अन्य बचाव टीमों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर तैनात किया है।

मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका

घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान चला रहे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो लोगों के उसमें फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि देवघर के एक इलाके में सुबह करीब 6 बजे यह दो मंजिला इमारत ढह गई। घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे एनडीआरएफ के निरीक्षक रंधीर कुमार ने बताया, एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जबकि दो अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सीता होटल के पास हुई घटना

देवघर कमिश्नर विशाल सागर ने बताया कि सीता होटल के समीप एक बिल्डिंग के गिरने की घटना सामने आई है। एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौजूद हैं। दमकल और पुलिस विभाग द्वारा रेस्क्यू में मदद की जा रही है। मौके पर एम्बुलेंस की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें- Surat Building Collapse : सूरत में बहुमंजिला इमारत ढहने की घटना में 7 लोगों की मौत, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, मलबे से निकाले गए शव

संबंधित खबरें...

Back to top button