राष्ट्रीय

2 फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग : SpiceJet को पाकिस्तान में उतारा… पटना आ रही GoAir में आई खराबी

दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की मंगलवार को पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। तकनीकी खराबी आने के बाद विमान को कराची में उतारा गया है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इसके साथ ही दिल्ली से पटना जाने वाली गो एयर की फ्लाइट G8-131 में अचानक तकनीकी खराबी आ गई है।

SpiceJet के विमान में क्या थी खराबी ?

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 को एक इंडिकेटर लाइट की खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली से जबलपुर जा रहे SpiceJet के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, 5 हजार फीट पर अचानक धुएं से भर गई फ्लाइट; देखें Video

विमान की सामान्य लैंडिंग हुई- स्पाइसजेट प्रवक्ता

स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि किसी प्रकार की कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई है। विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। यात्रियों को जलपान कराया गया है। वहीं, एक विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा।

ये भी पढ़ें- SpiceJet Emegency Landing : उड़ान भरते ही स्पाइस जेट विमान के इंजन में लगी आग, पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, 185 यात्री थे सवार

GoAir फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी

दिल्ली से पटना जा रही गो एयर की फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी आई है। बता दें कि गो एयर की G8131 फ्लाइट में ये खराबी आई है, जिसके चलते वो दोपहर के 1.50 बजे पर पटना पहुंचने के बावजूद एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई। कैप्टन ने विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने से इनकार कर दिया, जिससे फ्लाइट को वापस दिल्ली की ओर मोड़ लिया गया।

हालांकि, दिल्ली में फ्लाइट सेफली लैंड हुआ और सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित उतारा गया। अब वहां से एयर लाइन कंपनी की तरफ से दूसरे फ्लाइट से सभी पैसेंजर्स को वापस पटना भेजा जा रहा है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button