इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO: रूढ़िवादी परंपराओं से घिरा ग्रामीण भारत… खंडवा अस्पताल परिसर में हुई झाड़-फूंक, सांप का जहर उतारने मंत्र पढ़कर कान में मारी फूंक

खंडवा। एक तरफ तो आधुनिक भारत चांद पर पहुंचने की होड़ में लगा हुआ है तो वहीं ग्रामीण भारत आज भी रूढ़िवादी परंपराओं से घिरा हुआ दिखता है। मध्य प्रदेश के खंडवा में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला, जब सांप के काटे हुए एक युवक का इलाज जिला अस्पताल के गेट पर झाड़-फूंक के जरिए होता देखा गया। दरअसल, खंडवा के आदिवासी बहुलता वाले क्षेत्र खालवा ब्लॉक के रहने वाले युवक जितेंद्र को सर्पदंश से घायल होने के बाद जिला अस्पताल में लाया गया था। इसी दौरान परिजन सर्पदंश से युवक की जान बचाने के लिए झाड़-फूंक का सहारा लेते दिखे। युवक के साथ आए ओझा ने युवके के कान में कुछ मंत्र पढ़कर फूंके और फिर बता दिया कि अब युवक की जान बच जाएगी।

हालांकि, मामला बढ़ता देख जिला अस्पताल के डॉक्टर तुरंत घायल युवक को भर्ती कर उसका इलाज करने में जुट गए। फिलहाल युवक खतरे से बाहर है।

जानें पूरा मामला

खंडवा के आदिवासी ब्लॉक खालवा के ग्राम मोहनिया भीम के रहने वाले युवक जितेंद्र को बुधवार को एक जहरीले सांप ने काट लिया था। सर्पदंश से घायल युवक बदहवाश होने लगा तो परिजनों ने पास के ही गांव जूनापानी के रहने वाले तांत्रिक राम सिंह को झाड़-फूंक के जरिए युवक को बचाने के लिए बुलाया। इसी बीच युवक की हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसको लेकर जिला अस्पताल के लिए निकले, तो वहीं तांत्रिक को भी वे जिला अस्पताल ही ले आए।

अस्पताल पहुंचते ही तांत्रिक राम सिंह ने जिला चिकित्सालय के गेट पर ही सर्पदंश से घायल युवक जितेंद्र का इलाज झाड़-फूंक के जरिए शुरू कर दिया। तांत्रिक ने पहले तो घायल युवक के कानों में कुछ मंत्र पढ़े, फिर उसके कानों में फूंक मारने लगा और घायल युवक के हाथ पकड़कर वह कुछ मंत्र पढ़ने लगा। हालांकि, जिला अस्पताल के परिसर में हो रहे इस घटनाक्रम की जानकारी अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को भी लगी और उन्होंने घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा कर उसका इलाज शुरू कराया। फिलहाल, घायल युवक जितेंद्र खतरे से बाहर है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

अच्छे-अच्छे सांपों का जहर उतारा है

इधर, जब तांत्रिक राम सिंह से उनके द्वारा की जा रही झाड़-फूंक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने इसी के जरिए सर्पदंश से घायल कई लोगों की जान बचाई है और अच्छे-अच्छे सांपों का जहर उतारा है। यह लोग भी मेरे पास आए थे और सांप का जहर उतारने के लिए बोले, तब मैं यहां आकर जहर उतारकर उसका इलाज कर रहा था। अब युवक सुरक्षित है और उसकी जान बच जाएगी।

सिविल सर्जन ने जनता से की अपील

इस संबंध में खंडवा जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल का कहना है कि एक सांप काटने का मरीज अस्पताल में आया था। हालांकि, मैंने मीटिंग में होने के चलते उसे भी देखा नहीं है। मैं उसे अभी देख लेता हूं। लेकिन, अगर कोई तांत्रिक इलाज कर रहा है तो यह अनुचित है। उन्होंने बताया कि सांप काटे के लिए एंटी स्नेक विनम जिला अस्पताल में उपलब्ध है और जब वह अस्पताल आया है तो इलाज के लिए ही आया है। सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल ने जनता से अपील भी की कि, सांप काटे या इस तरह की कुछ भी प्रॉब्लम आने पर तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में जाएं। सांप काटने के इलाज के इंजेक्शन सब जगह उपलब्ध हैं और जितना जल्दी अस्पताल पहुंचेंगे उतना जल्दी इलाज शुरू होगा और मरीज की जान को बचाया जा सकता है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने लिया मणिपुर मामले में संज्ञान, PM ने कहा- 140 करोड़ देशवासी शर्मसार, निर्वस्त्र कर महिलाओं को घुमाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button