नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और SpaceX के CEO एलन मस्क ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठा दिया है। मस्क ने अमेरिकी चुनावों से EVM हटाने की मांग की है। उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर कहा कि, ईवीएम को मशीनों या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से हैक किया जा सकता है।
मस्क मे पोस्ट में क्या लिखा
एलन मस्क ने अमेरिका राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी यूनियर की पोस्ट को शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, हमें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को खत्म कर देना चाहिए। इंसान और AI की मदद से हैक होने की खतरा है, यह भले ही कम है, लेकिन फिर भी ज्यादा है।
पोस्ट में EVM में गड़बड़ियों के बारे में लिखा था
रॉबर्ट एफ कैनेडी ने अपने पोस्ट के शुरू में प्यूर्टो रिको में चुनावों के दौरान EVM में गड़बड़ियों के बारे में लिखा था। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी यूनियर ने एसोसिएटेड प्रेस का हवाला देते हुए पोस्ट में लिखा, प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से संबंधित सैकड़ों मतदान अनियमितताएं सामने आईं। अच्छा है, एक पेपर ट्रेल था, इसलिए इस समस्या को पकड़ा गया और वोटों की गिनती को सही किया गया।
क्या है EVM?
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) वोटिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन है। जिनका इस्तेमाल चुनावों में मतों को रिकॉर्ड करने और गिनने के लिए किया जाता है। इसका मुख्य काम लोगों की वोटिंग प्रक्रिया को सरल, तेज और विश्वसनीय बनाना है। भारत के चुनावों में भी ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता है। भारत में ईवीएम का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के चुनावों में किया जाता है, जैसे कि लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनाव शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में गोलीबारी : हमलावर ने वॉटर पार्क में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, बच्चों समेत 10 लोग घायल