
उमरिया। एक अक्टूबर से पर्यटन चालू होने के पूर्व गुरुवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की खातिरदारी का 7 दिवसीय हाथी महोत्सव शुरू हो गया है। इस अवसर पर हाथियों की खातिरदारी की गई। खास कर लक्ष्मी हाथी को विशेष रूप से महत्व दिया गया। सभी हाथियों को केला, सेव, गन्ना आदि खिलाकर खातिरदारी की गई।
फीता काटकर किया उद्घाटन
शहडोल जोन के सीसीएफ लखन लाल ऊईके के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। साथ ही एसडीओ सुधीर मिश्रा, परीक्षित अधिकारी अर्पित मेराल, मुकेश अहिरवार, रंजन परिहार, विजय शंकर श्रीवास्तव, बंधु श्रीवास्तव, एसडीएम मानपुर एवं वन विभाग के समस्त कर्मचारी-अधिकारी, गाइड और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
हर दिन होगी मालिश और जमकर आवभगत
सात दिवसीय इस आयोजन में हाथियों की विशेष सेवा की जाती है। इस दौरान उन्हें नहलाने-धुलाने, तेल-मालिश करने से लेकर विशेष व्यंजन खिलाए जाते हैं। इन 7 दिनों में हाथियों के पूरे शरीर का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया जाता है। नाखून और दांत भी काटे जाएंगे। पार्क प्रबंधन से लेकर पूरे जिले के लोग इस महोत्सव में हाथियों को देखने के लिए आते हैं।
#उमरिया : #बांधवगढ़_टाइगर_रिजर्व में 7 दिवसीय #हाथी_महोत्सव की शुरुआत, सभी हाथियों को केला, सेव, गन्ना खिलाकर की खातिरदारी, एक सप्ताह तक सभी 12 हाथी रहेंगे साथ, हर दिन होगी मालिश और जमकर आवभगत, नाखून और दांत भी काटे जाएंगे, देखें #VIDEO #BandhavgarhTigerReserve #Elephants… pic.twitter.com/N4VibFJSog
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 21, 2023
(इनपुट- गोपाल तिवारी)
ये भी पढ़ें- उमरिया : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, पानी पीने गए मवेशी को भी लगा करंट