जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

उमरिया : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, पानी पीने गए मवेशी को भी लगा करंट

उमरिया। जिले में करंट की चपेट में आने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम ददरौंडी के बरतराई स्थित नदी में बिजली के तार की चपेट में आने से देर रात करीब 3 बजे युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।

मवेशी चराने गया था युवक

जानकारी के अनुसार, ग्राम बरतराई स्थित नदी में किसी ने मोटर पंप की मदद से पानी निकालने के लिए बिजली तार लगाए थे। शिवकुमार यादव मवेशी चराने के लिए निकले थे। तभी मवेशी नदी में पानी पीने चले गए। इसी बीच मवेशी करंट की चपेट में आ गए, जिससे एक मवेशी की मौत हो गई। घटना को देख युवक मवेशी को बचाने के लिए दौड़ा, जिससे वो भी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर मौत हो गई।

https://twitter.com/psamachar1/status/1704747336667152399

पिता और पत्नी को भी लगा करंट

इस पूरी घटना की जानकारी लगते ही बेटे को बचाने पिता लल्ला एवं उनकी पत्नी दौड़ी। बताया जा है कि ये भी करंट की चपेट में आए थे। लेकिन बाल-बाल बच गए। सूत्रों की माने तो घटना स्थल पर एक नहीं बल्कि दो मोटर लगी हुई थी। जिसे घटना के बाद बिजली से अलग किया गया है। घटना के बाद से ही गांव में मातम है।

(इनपुट- गोपाल तिवारी)

ये भी पढ़ें- इंदौर : नवजात को ट्रेन में छोड़ गई निर्दयी मां, डॉक्टर बोले- 6 घंटे पहले ही पैदा हुआ है मासूम; जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button