रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में रविवार अलसुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। लक्ष्मणपुर पीएनटी कॉलोनी में चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट के साथ आग लग गई, जिससे घर में खड़ी एक्टिवा भी चपेट में आ गई। हादसे में एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, ये घटना लक्ष्मणपुर पीएनटी कॉलोनी में रहने वाले भगवती मौर्य के घर की है, जहां तुनवाल कंपनी की ई-स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर परिवार के लोग सो गए थे। रात के समय चार्जिंग पूरी होने के बाद स्कूटी से चिंगारियां निकलने लगीं, जो पास में खड़ी एक्टिवा तक पहुंच गईं। अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आग फैल गई।
घर में आग लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पार्षद कविता महावर ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्कूटी और एक्टिवा पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग से घर का अधिकतर सामान भी जलकर खाक हो गया।
बच्ची की दर्दनाक मौत
आग लगने के समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। आग और धुएं के कारण भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों की मदद से अधिकांश सदस्य बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन 11 वर्षीय अंतरा चौधरी अंदर फंसी रह गई। उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसकी की मौत हो गई। हादसे में भगवती मौर्य और 12 वर्षीय लावण्या घायल हुए हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है।
बड़ौदा लौटने वाली थी अंतरा
बताया जा रहा है कि मृतक अंतरा अपनी मां सोनाली चौधरी और बहन के साथ नाना के घर आई हुई थी। उन्हें रविवार सुबह बड़ौदा (गुजरात) लौटना था। इस दुखद हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान हुई गड़बड़ी माना जा रहा है। पुलिस और फोरेंसिक टीम हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें- सागर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक के घर सहित तीन स्थानों पर मारा छापा, पिता रह चुके मंत्री
One Comment