ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सागर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक के घर सहित तीन स्थानों पर मारा छापा, पिता रह चुके मंत्री

सागर। जिले के बंडा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर के घर पर रविवार सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा। भोपाल से आई करीब 10 गाड़ियों की टीम ने यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान इलाके में हलचल मच गई।

हरवंश राठौर के बंगले पर छापा

आयकर विभाग की टीम ने सदर क्षेत्र स्थित राठौर बंगले पर सुबह 8 बजे दबिश दी। टीम ने गेट बंद कर दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल शुरू की। आसपास के लोग बंगले के पास जमा हो गए, लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की।

राठौर बंगले के अलावा आयकर विभाग की टीम ने भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी और राकेश छाबड़ा के घरों पर भी छापेमारी की। इन जगहों पर भी अघोषित संपत्ति और नकदी से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

देखें वीडियो…

पिता रह चुके शिवराज सरकार में मंत्री

हरवंश सिंह राठौर 2013 में बंडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा वे एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे। उनके पिता हरनाम सिंह राठौर शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं। हरनाम सिंह राठौर के दोनों बेटे हरवंश राठौर और कुलदीप राठौर राजनीति में सक्रिय है। हरनाम के दूसरे बेटे कुलदीप सिंह भी इस समय भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं।

बड़ी मात्रा में संपत्ति का खुलासा संभव

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को उम्मीद है कि इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और नकदी का खुलासा होगा। राठौर परिवार के पास सागर जिले में कई बड़े बिजनेस और प्रॉपर्टी से जुड़े काम होने की जानकारी है। अयकर विभाग की टीम संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की छानबीन कर रही है।

राजनीतिक दावेदारी पर असर

यह छापेमारी जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हरवंश राठौर और उनके भाई कुलदीप राठौर की दावेदारी को कमजोर कर सकती है। हरवंश सिंह वर्तमान में इस पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button