राष्ट्रीय

यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन का पार्थिव शरीर पहुंचा भारत, मेडिकल स्टडीज के लिए शव दान करेगा परिवार

1 मार्च को यूक्रेन के खार्किव में गोलाबारी में मारे गए नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का पार्थिव शरीर देर रात बेंगलुरु पहुंचा। इसके बाद शव को गांव ले जाया गया, जहां वीरा शैव परम्परा से शव का पूजन हुआ। बता दें कि यूक्रेन में रूसी हमले में नवीन की मौत हो गई थी। इसके बाद लगातार उनके शव को लाए जाने का प्रयास जारी था।

कर्नाटक के सीएम ने दी श्रद्धांजलि

यूक्रेन के खार्किव में एक गोलाबारी के बीच मारे गए 21 वर्षीय भारतीय मेडिकल छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का शव सोमवार तड़के करीब 3 बजे बेंगलुरु पहुंचा। पार्थिव शरीर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। शव के अंतिम दर्शन के बाद उसे दावणगेरे के SS अस्पताल को मेडिकल स्टडीज के लिए दान किया जाएगा।

मेडिकल स्टडीज के लिए शव दान करेगा परिवार

नवीन के पिता शंकरप्पा ने कहा- मेरा बेटा चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ हासिल करना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कम से कम उसके शरीर का उपयोग अन्य मेडिकल छात्र पढ़ाई के लिए कर सकते हैं। इसलिए, हमने चिकित्सा अनुसंधान के लिए अपने बेटे का शरीर दान करने का फैसला किया है।

रूसी गोलीबारी में हुई थी नवीन की मौत

21 साल के नवीन का घर कर्नाटक में हावेरी जिले में है। नवीन खारकीव में नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई कर रहा था। उसके दोस्त ने बताया कि वह सुबह खाना और जरूरी सामान लेने के लिए बंकर से बाहर निकला था। तभी हमले में उसकी मौत हो गई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने नवीन के परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया है।

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War : PM मोदी ने यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र के पिता से की बात, शोक संवेदनाएं व्यक्त की

बसवराज बोम्मई ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को ऑपरेशन गंगा के तहत देश लाया गया। वहीं युद्ध के हालात पर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठके कर रहे हैं। करीब 7 दिन पहले हुई हाईलेवल बैठक में प्रधानमंत्री ने नवीन की बॉडी को भारत लाने के लिए हर संभव प्रयास करने के आदेश दिए थे। अब भारत शव पहुंचने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया है।

ये भी पढ़ें- मारियुपोल में रूसी डेडलाइन खत्म, यू्क्रेनी सैनिकों ने हथियार डालने से किया इंकार; यूक्रेन ने किया चौंकाने वाला दावा

संबंधित खबरें...

Back to top button