इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

चुनावी कर्मियों को मच्छरों का डर, कहा-बूथों पर फॉगिंग कराएं

इंदौर में 13 मई को होना है मतदान, ऐप पर जिला निर्वाचन आयोग को मिलीं 1400 शिकायतें

शैलेन्द्र वर्मा-इंदौर। इंदौर में मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ा है कि अब इससे चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी भी घबराने लगे हैं। कर्मियों को चुनाव में ड्यूटी करने से ज्यादा मच्छरों के डंक का भय सता रहा है। बता दें कि चुनाव ड्यूटी में शामिल कर्मचारियों को 24 घंटे से अधिक तक समय मतदान केंद्रों पर बिताना है और यहां इतनी अधिक संख्या में मच्छर हैं कि उनके बीच समय गुजारना बहुत मुश्किल है।

ऐसे में कर्मचारियों ने जिला निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मतदान केंद्रो के आसपास कीटनाशक दवा और फागिंग के साथ कछुआ छाप अगरबत्ती की व्यवस्था की जाए, ताकि मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके। इसके लिए कर्मचारी संगठन जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देने की तैयारी कर चुके हैं।

311 ऐप पर मिली शिकायतें

देश के सबसे स्वच्छ शहर में अप्रैल माह के 15 दिन में 1400 शिकायतें मिली हैं। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में मच्छरों का प्रकोप मौसम बदलने के कारण हुआ है। शहर में दवा छिड़काव एवं फागिंग की जा रही है।

ग्रामीण इलाकों में ज्यादा प्रकोप

शासकीय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष हरीश बोयत ने मांग की है कि जिला निर्वाचन द्वारा मतदान केंद्रों के आप- पास मच्छर भगाने दवा का छिड़काव और फागिंग मशीनों से धुआं कराया जाए। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में यह परेशानी अधिक है।

मच्छरों के प्रकोप से शासकीय कर्मचारी स्वयं पर कार्यवाही न हो, इसलिए कर्मचारी संगठन के माध्यम से अपना आग्रह कलेक्टर तक पहुंचाना चाहते हैं। जल्द ही कलेक्टर से मिलकर इस दिशा में काम करेंगे। – हरीश बोयत, अध्यक्ष, शासकीय कर्मचारी संगठन

इस बार मतदान केंद्रों पर फॉगिंग, दवा का छिड़काव के साथ मतदान सामग्री किट में मच्छर भगाने की अगरबत्ती का पैकेट भी रख देंगे, ताकि कर्मचारियों को किसी तरह की कोई समस्या न हो। – आशीष सिंह, कलेक्टर इंदौर

संबंधित खबरें...

Back to top button