ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Chris Evans Secret Wedding : ‘कैप्टन अमेरिका’ फेम एक्टर क्रिस इवांस ने 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग रचाई ‘सीक्रेट शादी’, जानें कौन है दुल्हनिया…

एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एवेंजर्स सीरीज और सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका फेम क्रिस इवांस ने अपनी गर्लफ्रेंड अल्बा बैप्टिस्टा से सीक्रेट वेडिंग कर ली है। पिछले काफी दिनों से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर मीडिया में खूब चर्चे रहे हैं। बता दें कि क्रिस इवांस अपने से 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड अल्बा बैप्टिस्टा के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। सोशल मीडिया पर दोनों की एक फोटो सामने आने के बाद उनकी सीक्रेट मैरिज का खुलासा हुआ।

अमेरिकी मीडिया हाउस Page Six ने दोनों की शादी की जानकारी शेयर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल्स ने 9 सितंबर को अपने घर पर ही शादी की है।

वेडिंग सेरेमनी में आयरन मैन और थार भी पहुंचे

क्रिस इवांस और अल्बा बैप्टिस्टा की वेडिंग सेरेमनी में आयरन मैन फेम एक्टर रॉबर्ट डॉनी और थॉर फेम स्टार क्रिस हेम्सवर्थ भी पहुंचे थे। इसके साथ ही क्लोज फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स शामिल हुए। वेडिंग से जुड़ी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एवेंजर्स सीरीज के एक्टर दिखाई दे रहे हैं।

कौन हैं क्रिस इवांस की गर्लफ्रेंड

क्रिस इवांस की गर्लफ्रेंड अल्बा बैप्टिस्टा को वॉरियर नन के रोल के लिए जाना जाता है। बता दें कि उन्होंने नेटफ्लिक्स से उन्होंने डेब्यू किया। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में पुर्तगाल सीरीज Jardins Proibidos से की थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने A Impostora, Filha da Lei और Jogo Duplo में भी काम किया है।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut को दो थप्पड़ मारना चाहती है ये पाक एक्ट्रेस, बोलीं- अपने एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टिंग पर ध्यान दें…

संबंधित खबरें...

Back to top button