
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा सकलानी शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बने हैं। शिल्पा ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। अपूर्व ने इसकी जानकारी अपने बर्थडे के दिन सोशल मीडिया पर बेटी का वीडियो शेयर कर फैंस को दी है। साथ ही दोनों ने बेटी का नाम भी बताया है।
अपूर्व ने शेयर किया बेटी का नाम
अपूर्व ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ये बर्थडे मेरी लाइफ का सबसे खास बर्थडे बन गया है, क्योंकि भगवान ने हमें सबसे स्पेशल, इनक्रेडिबल और अमेजिंग गिफ्ट दिया है। बहुत आभार और आपार खुशी के साथ शिल्पा और मैं अपनी प्यारी बेटी ईशानी कानू अग्निहोत्री से आपको मिलवा रहे हैं। प्लीज हमारी बेटी पर प्यार और आशीर्वाद बरसाएं। ओम नमः शिवाय।’
सेलेब्स ने पैरेंट्स को दी बधाई
कई सेलेब्स ने कपल को इस खुशी के लिए बधाई दी है। जहां करणवीर बोहरा ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘आप भी पेरेंट्स बन गए। वाह… मजा आ गया।’ वहीं एक्टर राजेश खट्टर ने लिखा- ‘बहुत बधाई मेरी जान। हमारी तरफ से ईशानी को खूब सारा प्यार और यूवान खट्टर की तरफ से एक जादू की झप्पी।’ वहीं फैंस नन्ही परी पर प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
अपूर्व और शिल्पा का वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अपूर्व पिछले दिनों टीवी जगत के नंबर वन शो ‘अनुपमा’ में नजर आए थे, लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। और इससे पहले अपूर्व अग्निहोत्री ‘परदेस’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’ जैसे फिल्मों और ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘अजीब दास्तां है ये’ जैसी टीवी शोज में काम कर चुके हैं। वहीं, शिल्पा सकलानी की बात करें तो वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘क्या हादसा क्या हकीकत’, ‘कुसुम’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘नच बलिये 1’, ‘बिग बॉस 7’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि कपल 24 जून 2004 को शादी के बंधन में बंधे थे।