इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

पहली बारिश में ही इंदौर की सड़कें बनी तालाब, घरों में भरा पानी, निगम की खुली पोल, देखें VIDEO

इंदौर। पहली बारिश में शहर तरबतर हो गया। महज 2 घंटे की बारिश ने शहर की कई सड़कों को जलमग्न कर दिया। वहीं छोटा बांगड़दा स्थित वेंकटेश विहार में लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया। रहवासियों द्वारा नगर निगम पार्षद को इसकी सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर वार्ड नंबर 16 के पार्षद मुकेश सोनाली धाकड़ सहित नगर निगम के अधिकारी पहुंचे, लेकिन पानी की समस्या को तुरंत हल करना नामुमकिन था। जबकि, शहर के कई इलाकों में बारिश से सड़कें तालाब में बदल गई।

हरसिद्धि से मोती तबेला तक वाहन चलना दूभर

वहीं दूसरा दृश्य हरसिद्धि इलाके से मोती तबेला का है, जहां पर सड़कों पर इतना पानी भर गया था कि दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन को चलने के लिए सड़कें नहीं दिखाई दे रही थी। पानी से कई इलाकों में सड़कें तालाब बनी हुई थी। यातायात बाधित दिखाई दे रहा था।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button