राष्ट्रीय

आधी रात को CM योगी के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक, एक के बाद एक किए गए कई ट्वीट; यूपी सरकार ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार देर रात हैक हो गया। हैकर्स ने सीएम ऑफिस के ट्विटर @CMOfficeUP का सबसे पहले बायो और फिर प्रोफाइल पिक्चर बदल दी। हैकर्स ने एक के बाद एक 50 से ज्यादा पोस्ट किए। वहीं अब यूपी सरकार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

देर रात हैक हुआ अकाउंट

जानकारी के अनुसार सीएमओ का यह अकाउंट रात करीब 12.30 बजे के आसपास हैक कर लिया गया था। यह गड़बड़ी करीब 40 मिनट तक ऐसी ही बनी रही और 1.10 मिनट पर अकाउंट फिर रीस्टोर होना शुरू हुआ। अकाउंट को रीस्टोर करने में डेढ़ घंटे तक का समय लग गया।

उसके बाद प्रोफाइल में योगी की फोटो लगाने के साथ ही बायो अपडेट किया गया। इसके बाद हैकर्स द्वारा किए गए सारे ट्वीट डिलीट किए गए।

हैकर ने किए थे ये बदलाव

हैकर ने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर में जहां सीएम योगी की फोटो की जगह एक एनिमेटेड फोटो लगा दी। इसके बाद बायो से जहां ‘ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ऑफ चीफ मिनिस्टर ऑफिस उत्तर प्रदेश’ लिखा था। वहां, को-फाउंडर @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय की वेबसाइट की जगह पर bayc-animator.com लिखा दिख रहा था। हालांकि यह लिंक काम नहीं कर रही थी।

साइबर एक्सपर्ट कर रहे हैं जांच: यूपी सरकार

इस मामले में यूपी सरकार ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया गया की, हैकर द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे। जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था।

यूजर्स ने पुलिस से की शिकायत

जैसे ही यूजर्स को पता चला कि यूपी सीएमओ का ट्विटर हैंडल हैक हो गया है। लोगों ने स्क्रीनशॉट के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को इस बारे में शिकायत की।

जेपी नड्डा का भी अकाउंट हो चुका है हैक

इससे पहले बीती 27 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट सुबह 10 बजे हैक कर लिया गया था। भाजपा नेता के ट्विटर अकाउंट से रूस और यूक्रेन की मदद से जुड़े ट्वीट किए गए थे। हालांकि दूसरे ट्वीट में नड्डा ने अकाउंट हैक होने की जानकारी यूजर्स को दी थी। कुछ देर बाद ही इस अकाउंट को रिकवर भी कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें- UP: आसाराम बापू के आश्रम में कार में मिला बच्ची का शव, 4 दिन से थी लापता; जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button