
दुनिया भर में प्रसिद्ध जासूस ‘जेम्स बॉन्ड’ की फ्रेंचाइजी अब एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है। अमेजन ने हाल ही में मेट्रो-गोल्डविन-मायर (MGM) स्टूडियोज के साथ मिलकर बॉन्ड के अधिकार पूरी तरह से अपने हाथ में ले लिए हैं। इसके बाद अब अमेजन यह तय करेगा कि कौन अगला जेम्स बॉन्ड बनेगा, इसके साथ ही बॉन्ड की आने वाली फिल्में और स्पिन-ऑफ भी अमेजन की प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएंगी।
अमेजन ने 2021 में खरीदा था MGM
अमेजन ने 2021 में MGM को खरीदने के बाद जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी के अधिकार भी हासिल कर लिए थे, लेकिन अब कंपनी ने इसकी पूरी क्रिएटिव कंट्रोल को अपने हाथ में ले लिया है। इस कदम से यह साफ हो गया है कि, अब बॉन्ड की आने वाली फिल्मों, टीवी शो और अन्य मीडिया प्रोडक्ट्स का निर्माण अमेजन के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा।
क्या बॉन्ड का किरदार बदल जाएगा ?
अमेजन के पास अब पूरे राइट्स हैं ये तय करने के कि अगला जेम्स बॉन्ड कौन होगा। पिछले कुछ समय से जेम्स बॉन्ड की कास्टिंग पर चर्चा हो रही थी और फैंस विभिन्न कलाकारों के नाम ले रहे थे। अब अमेजन के पास यह अधिकार होगा कि, वह किसे इस किरदार में कास्ट करेगा।
नए बदलावों का स्वागत या चुनौती?
जहां एक तरफ इस बदलाव को लेकर उत्सुकता है, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुराने फैंस को चिंता भी है। वे यह सोच रहे हैं कि, क्या इस नए नियंत्रण से जेम्स बॉन्ड की परंपरा और शैली में कोई बदलाव आएगा। हालांकि, अमेजन ने यह भी कहा है कि, वह बॉन्ड के मूल स्वभाव को बनाए रखते हुए इसे और भी आधुनिक और आकर्षक बनाने की कोशिश करेगा।
अमेजन के लिए एक बड़ा अवसर
अमेजन को इस बदलाव से एक बड़ा अवसर मिल सकता है, क्योंकि वह अब बॉन्ड को ‘प्राइम वीडियो’ पर भी दिखा सकता है। यह कंपनी के लिए एक शानदार रणनीति हो सकती है, क्योंकि बॉन्ड की फिल्मों का वैश्विक बाजार में बहुत बड़ा फैन बेस है। इससे अमेजन को अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस को और भी लोकप्रिय बनाने में मदद मिल सकती है।
जेम्स बॉन्ड के साथ क्या है 007
पिछले 60 वर्षों में जेम्स बॉन्ड के किरदार को कई अलग-अलग अभिनेता निभा चुके हैं। इनमें ब्रिटिश अभिनेता डेनियल क्रेग और रोजर मूरे, स्कॉटिश अभिनेता सीन कॉनरी, ऑस्ट्रेलियाई जॉर्ज लेजेनबी, वेल्श अभिनेता टिमोथी डाल्टन और आयरिश अभिनेता पियर्स ब्रॉसनन शामिल हैं।
उपन्यासों में बॉन्ड का किरदार एक स्कॉटिश पिता और स्विस मां का बेटा है। जब वह बच्चा था, तब उसके माता-पिता की एक क्लाइंबिंग दुर्घटना में मौत हो गई थी। बॉन्ड के कोडनेम “007” का खास मतलब है। “00” का मतलब है कि उसे हत्या करने का अधिकार मिला हुआ है, जबकि “7” उसकी पहचान को ब्रिटेन की बाहरी खुफिया सेवा, एमआई6 में दर्शाता है। बॉन्ड के बॉस को “एम” कहा जाता है, जो “मिशन विभाग” से जुड़ा होता है। क्यू, जो बॉन्ड को उसके सारे गैजेट्स देता है, उसका उपनाम “क्वार्टरमास्टर” है, जो सैन्य शब्द है और इसका मतलब होता है वह व्यक्ति जो आपूर्ति का जिम्मेदार होता है।
ये भी पढ़ें- Chhaava Tax Free : मध्यप्रदेश के बाद गोवा में भी ‘Chhaava’ टैक्स फ्री, 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म