
हंसी-मजाक से भरा होता है। रंगों और हंसी की बौछार एक साथ होती है। मार्केट में होली को मजेदार बनाने के लिए ऐसे-ऐसे प्रॉप्स आएं हैं, जिन्हें देखकर हंसी जरूर आती है। रंग िबरंगे खड़े हुए बालों वाली हेयर विग, मैसेज वाले हेयर कैप, मैं मूर्ख हूं… जैसे स्टीकर्स मार्केट में उपलब्ध हैं। वहीं पूरी फैमिली के लिए कस्टमाइज्ड टी-शर्ट भी हैं, जिन पर फैमिली अपना नाम या कोई मैसेज लिखवा सकती है। इसके अलावा लॉन या पार्टी में लगाने के लिए रंग-बिरंगे होली फोटो बूथ भी आए हैं, जिसके साथ मैं तो रंग गया…, होली का हल्ला… जैसे मैसेज वाले प्रॉप्स के साथ फोटो भी क्लिक कराए जा सकते हैं। होली के बैनर-पोस्टर्स के भी कलेक्शन आॅनलाइन और मार्केट में मिल रहे हैं। होली पार्टी के लिए खासतौर पर इन्हें खरीदा जा रहा है। वहीं होली ठंडाई स्पेशल पेपर ग्लास भी आए हैं, जिसमें होली के मैसेज लिखे हैं।
होली पार्टी के लिए कई तरह के प्रॉप्स लोगों को आ रहे पसंद
होली के त्योहार को मजेदार बनाने के लिए कई सारे तरह के प्रॉप्स आए हैं। पार्टी करने वाले लोग और होटल वाले इन्हें ले रहे हैं। इससे माहौल और रंग िबरंगा हो जाता है और लोगों को कई तरह की एक्टिविटी करने को मिल जाती हैं। होलसेल में इनके रेट काफी कम है। इसके अलावा एलईडी लाइट वाले चश्मे भी आए हैं। -कन्हैया साधवानी, संत हिरदाराम नगर
फैमिली वाली टी-शर्ट
पूरी फैमिली या ग्रुप के लिए एक ही तरह की प्रिंट वाली टी-शर्ट जिन पर अपने नाम या मैसेज लिखवाए जा सकते हैं, सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। न्यू मार्केट से लेकर ओल्ड सिटी तक में इनकी कीमत अलग- अलग है। सिंगल में यह 100 रुपए और पांच के पैक में 400 रुपए तक कीमत में मिल रहीं हैं।
कलरफुल फनी हेयर विग
बालों को रंगों से बचाए और फन एलिमेंट भी क्रिएट करें ऐसे कई तरह के कलरफुल हेयर विग मार्केट में हैं। साही के बालों जैसी हेयर विग तो कहीं ओवरसाइज्ड विग दिख रही हैं। बच्चों से लेकर बड़ों सभी के लिए यह विग मार्केट में हैं, जिनकी कीमत 200 रुपए से लेकर 800 रुपए तक है।
होली के मैसेज वाले प्रॉप्स : फोटो क्लिक कराने के लिए भांग खाए हैं…, होली मुबारक…, गब्बर के साथ होली- कब है होली…, होली खेले रघुवीरा…, बलम पिचकारी… जैसे मैसेज वाले प्रॉप्स से मार्केट सराबोर है।
होली आई ग्लास : होली पर पहनने के लिए रंग बरसे…., गुजिया हॉलिक, जैसे मैसेज वाले रंग-बिरंगे आई ग्लास आए हैं, जो कि बच्चों और बड़ों को भी मजेदार लगते हैं। होली गियर्स के साथ त्योहार का मजा ले सकते हैं।
होली फोटो बूथ : होली के त्योहार के लिए फोटो बूथ बनाए गए हैं, जिन्हें आर्टिस्ट तैयार करके दे रहे हैं तो वहीं यह पार्टी मटेरियल सप्लायर्स के यहां भी मिल रहे हैं, इनकी कीमत 1000 रुपए से शुरू है।