जबलपुरताजा खबर

होली के रंगों में खिलेगी विशेष बच्चों की कोशिश जबलपुर

जबलपुर की संस्था दिव्यांग बच्चों को ट्रेनिंग देकर तैयार करा रही हर्बल गुलाल

जबलपुर। में विकलांग सेवा भारती संस्था स्पेशल बच्चों को शिक्षा के साथ स्वावलंबी होने के संस्कार भी दे रही है। इस बार होली के त्योहार पर इन बच्चों ने हर्बल गुलाल तैयार करवाया है। संस्था की मिताली बैनर्जी के अनुसार, शहर में कई शाखाओं में अध्ययनरत बच्चों ने इसका निर्माण किया है और इसे बेच भी रहे हैं। बच्चे रक्षा बंधन पर राखी, दीपावली पर दीये या अन्य सजावटी सामान तैयार करते हैं। जार्जटाउन स्कूल परिसर में करीब 500 पैकेट हर्बल गुलाल बनाया है जिसमें से ज्यादातर पैकेट बिक चुके हैं।

ये बच्चे दिव्यांग हैं पर इनमें स्वावलंबी बनने की ललक है। ये बहुत तेजी से सीखते हैं – मिताली बैनर्जी, संस्था संचालक

मेरी उम्र 33 साल है मगर शरीर का विकास न होने से हाइट कम है। मैं फूल की पंखुड़ी मिक्सी में पीसकर इन्हें सुखाती हूं और गुलाल बनाती हूं। यहां हमें विभिन्न प्रशिक्षण मिलते हैं। – श्वेता राजपूत

मैं हर्बल गुलाल के अलावा लिफाफे,सजावटी सामान बनाने में मदद करता हूं। बहुत जल्द मैं नौकरी करना चाहता हूं। – सागर पुरी गोस्वामी, सेरिब्रल पाल्सी पीड़ित

संबंधित खबरें...

Back to top button