
कोटा। कोटा शहर की पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल ने होली पर छुट्टी कि मांगने के लिए अनोखी चिट्ठी लिखी। यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कॉन्सटेबल ने पत्नी और ससुराल का हवाला देते हुए 8 दिन की छुट्टी मांगी है। उसने तर्क दिया है कि यदि छुट्टी नहीं दी गई तो उसके रिश्ते में दरार आ जाएगी। हालांकि, चिट्ठी मिलने के बाद पुलिस लाइन के RI ने उसे 7 दिन की छुट्टी दे दी है।
शादी के बाद पहली होली
छुट्टी के लिए यह आवेदन देने वाले कॉन्सटेबल का नाम सतपाल चौधरी है। भरतपुर जिले के रहने वाले सतपाल की 3 महीने पहले ही शादी हुई है। उसे ससुराल से होली का त्योहार मनाने के लिए बुलावा आया था, लेकिन पुलिस की नौकरी में इतनी आसानी से छुट्टी नहीं मिलती। ऐसे में उसने रिश्तों का हवाला देते हुए पत्र लिखा और छुट्टी का आवेदन दिया।
ये लिखा छुट्टी में आवेदन

कॉन्सटेबल सतपाल ने अधिकारियों के नाम दी गई चिट्ठी में लिखा- मेरी शादी 3 महीने पहले ही हुई है। शादी के बाद पहली बार होली अपने ससुराल में मनाने का रिवाज है। इसलिए मैं होली का त्योहार मनाने के लिए अपनी पत्नी के साथ ससुराल जाना चाहता हूं। त्योहार में नहीं जाने पर पारिवारिक समस्या उत्पन्न होने की भी पूरी संभावना है। साथ ही भविष्य में पति-पत्नी के रिश्ते में भी दरार आ जाएगी।