
एंटरटेनमेंट डेस्क। आयरा खान कल यानी 3 जनवरी को अपने मंगेतर नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मंगलवार को इस कपल की हल्दी सेरेमनी का फंक्शन था। 3 जनवरी को कपल मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में शादी करेंगे। ऐसे में दोनों परिवारों के बीच शादी का जश्न शुरू हो गया है। वहीं, आमिर खान की दोनों एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता भी अपने होने वाले दामाद के घर हल्दी लेकर पहुंची। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
रिसेप्शन कार्ड आया सामने
कपल की रिसेप्शन पार्टी का कार्ड सामने आया है। यह फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। जियो वर्ल्ड सेंटर मुंबई के फेमस BKC इलाके में है। यहां जिस बॉलरूम को इस फंक्शन के लिए बुक किया गया है, वहां हजारों लोग एक साथ मौजूद रह सकते हैं।
महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से होगी शादी
आयरा खान और नूपुर शिखरे की शादी महाराष्ट्रीयन रिति-रिवाजों से होगी। क्योंकि, आयरा के होने वाले पति नूपुर महाराष्ट्रीयन हैं। ऐसे में रीना दत्ता और किरण राव पारंपरिक नौवारी साड़िया पहन हल्दी समारोह में पहुंचीं। इस दौरान होने वाली दुल्हन की मां रीना दत्ता ने सुनहरे बॉर्डर वाली गहरे हरे रंग की साड़ी पहनी हुई थी तो वहीं किरण लाइट पर्पल और नीली कलर की बॉर्डर नौवारी साड़ी में नजर आईं।
शाहरुख-सलमान भी करेंगे शिरकत
रिसेप्शन में बॉलीवुड के किंग खान और सुल्तान भी शिरकत कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, इस रिसेप्शन में आमिर ने अपने करीबी दोस्त सलमान खान और शाहरुख खान को भी इनवाइट किया है। आमिर खान ने अब तक जितने भी डायरेक्टर्स के साथ काम किया है, वो सब भी नजर आ सकते हैं। वहीं, आज से कपल की प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। आमिर खान की पूरी फैमिली एक जुट होकर शादी की सभी रस्मों की तैयारियों में लगे हुए हैं।
शाहरुख-सलमान के घर पास है वेडिंग पॉइंट
शादी मुंबई के सबसे फेमस 5 स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में होगी। यह बांद्रा के बैंडस्टैंड में स्थित है। खास बात यह है कि यह वेन्यू सलमान और शाहरुख के घर के पास है। वेडिंग पूरा फंक्शन ताज लैंड्स एंड के सी-साइट लॉन में रखा गया है। इसमें प्रियंका चोपड़ा की शादी का रिसेप्शन भी यहीं हुआ था।
2 Comments