इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर से दुबई का किराया 43 हजार, वापसी का मात्र साढ़े आठ हजार रुपए

इंदौर से जाने वाले यात्री अधिक,सीटें कम, इसलिए यह अंतर

इंदौर। इंदौर-दुबई के बीच दोबारा शुरु हुई एक मात्र इंटरनेशनल उड़ान में आने-जाने के यात्री किराए में भारी अंतर है। इस बुधवार जाने वाली उड़ान में इंदौर से दुबई का किराया 43 हजार रुपए है, जबकि वापसी में किराया मात्र साढ़े 8 हजार रुपए है।

एक सितंबर से देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंदौर-दुबई के बीच प्रदेश की एकमात्र सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हुई थी। इसमें इंदौर से जाने वाले यात्रियों का अच्छा खासा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है। इस बुधवार की उड़ान सहित पूरे सितंबर माह में सीटें फुल हैँ। इंदौर से दुबई के लिए उपलब्ध सीटों का किराया बढ़कर 43000 रु. तक जा पहुंचा है। जबकि इसी दिन दुबई से इंदौर आने का किराया सिर्फ साढ़े 8 हजार रुपए है।

इंदौर-दुबई फ्लाइट ने 143 यात्रियों के साथ भरी उड़ान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वर्चुअली दिखाई हरी झंडी

उड़ान में सीटें पड़ रहीं कम

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया मप्र-छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के मुताबिक, किराए में भारी अंतर के पीछे प्रमुख कारण ये है कि कोरोनाकाल व लॉकडाउन और उड़ानों पर प्रतिबंध के चलते जो लोग यहां काफी समय से अटके थे, वे अब दुबई जा रहे हैं। इस कारण बुधवार की इस एकमात्र उड़ान में सीटें कम पड़ रही है। जाने वालों की संख्या अधिक है, जबकि दुबई से आने वाली उड़ान में सीटें खाली हैं, इसलिए किराए में अंतर है।

हफ्ते में तीन दिन संचालन की मांग

दुबई सरकार के पर्यटक वीजा पर से रोक हटाने और दुबई में एक्सपो के मद्देनजर भी यात्री संख्या बढ़ी है। जादौन ने बताया कि ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ने इस उड़ान को हफ्ते में तीन दिन संचालित किए जाने की मांग भी की है। इस संबंध में पदाधिकारी जल्दी ही इंडियन एयरलाइंस कंपनी अफसरों और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात करेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button