राष्ट्रीय

बीच से गायब हुई पत्नी… पति को लगा समुद्र में डूबी, खोजने में लगे एक करोड़… बाद में बॉयफ्रेंड संग मिली; जानें क्या है पूरा मामला

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है। दरअसल, दो दिन पहले लापता हुई शादीशुदा लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ नेल्लूर में घूमती मिली है। इस लड़की को ढूंढ़ने के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने डूबने की आशंका के चलते 36 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया और खोजबीन में करीब 1 करोड़ रुपए फूंक दिए। लापता युवती की तलाश में एक हेलीकॉप्टर और 3 जहाज लगा दिए गए थे।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एक कपल अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाने सोमवार को विशाखापट्टनम के आरके बीच पर गया था। इस दौरान कपल ने पहले सिंहाचलम मंदिर में दर्शन किए और वहां से समुद्र तट पर आ गए। इस दौरान पति को एक फोन आया और वह अपनी पत्नी को छोड़ कर दूसरी तरफ चला गया, क्योंकि उसकी पत्नी अपने फोन पर सेल्फी खींच रही थी। कुछ मिनटों के बाद वह वापस आया तो पत्नी नहीं मिली।

तलाशने में 2 दिन… 1 करोड़ खर्च

काफी तलाश करने के बाद पति को लगा वह समुद्र में डूब गई है। परेशान पति ने पत्नी को खोजने के लिए स्थानीय थ्री टाउन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और अपने घरवालों समेत ससुराल पक्ष को भी सूचना दी। पुलिस ने बीच और पास के इलाकों में 2 दिन तक महिला के शव की तलाश की। इसके लिए नेवी के हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई। साथ ही मरीन पुलिस, गोताखोरों, मछुआरों ने खोजबीन की। सर्च ऑपरेशन में प्रशासन के करीब एक करोड़ रुपए खर्च हुए।

युवती ने माता-पिता को भेजा मैसेज

पुलिस और नौसेना की तरफ से लगातार चलाए जा रहे तलाशी अभियान के बीच इस कहानी में अचानक नया मोड़ आ गया। दरअसल, शादीशुदा युवती ने नेल्लोर पहुंचने के बाद उसने नई सिम खरीदकर अपने माता-पिता को मैसेज भेजा कि वह सुरक्षित है और अपने प्रेमी रवि के साथ है।

उसने वॉट्सऐप वॉइस मैसेज भेजकर अपने माता-पिता को कहा कि उसने रवि से शादी कर ली है, इसलिए उसे ढूंढने की कोशिश न करें। उसे ढूंढने में परेशानी उठाने के लिए उसने सरकारी अधिकारियों से माफी भी मांगी।

ये भी पढ़ें- Bengal SSC Scam: ‘कैश क्वीन’ Arpita Mukherjee की 4 लग्जरी गाड़ियां गायब, भारी कैश होने की आशंका; जांच में जुटी ED

2020 में हुई थी शादी

विशाखापट्टनम की रहने वाली इस युवती की शादी 2020 में श्रीकाकुलम निवासी युवक से हुई थी। वह अभी पढ़ाई कर रही है और उसका पति हैदराबाद की एक फॉर्मेसी कंपनी में कर्मचारी है। सोमवार को दूसरी शादी की सालगिरह मनाने यह कपल सिंहाचलम मंदिर और वहां से समुद्र तट पर गया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button