
मुंबई। महाराष्ट्र में एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के पोते रोहित पवार पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्शन लिया है। ईडी ने बताया कि रोहित पवार के स्वामित्व वाली एक चीनी मिल की 50 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले में ईडी द्वारा की गई मनी लॉन्ड्रिंग जांच से संबंधित है।
ईडी ने बताया कि औरंगाबाद के कन्नड गांव में स्थित कन्नड सहकारी साखर कारखाना लिमिटेड (कन्नड एसएसके) की 161.30 एकड़ जमीन, संयंत्र, मशीनरी एवं भवन को धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत अंतरिम रूप से कुर्क किया गया है। कन्नड एसएसके का स्वामित्व रोहित पवार की कंपनी बारामती एग्रो लिमिटेड के पास है।
पहले भी रोहित पवार से पूछताछ कर चुकी है ED
रोहित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट के विधायक भी हैं। कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट से विधायक 38 वर्षीय रोहित पवार से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है। उससे पहले ईडी ने जनवरी में बारामती एग्रो, कन्नड एसएसके और कुछ अन्य संगठनों के परिसरों की तलाशी ली थी।
ये भी पढ़ें- VIDEO : CBI ने शाहजहां शेख पर कसा शिकंजा, संदेशखाली में आवास पर छापेमारी की
One Comment