ताजा खबरराष्ट्रीय

पंजाब में BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर आतंकी हमला, ग्रेनेड फेंका, दहशत में परिवार के सदस्य; CCTV में कैद

पंजाब के जालंधर में पूर्व कैबिनेट मंत्री और BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर बीती रात एक आतंकी हमला हुआ। रात करीब 2 बजे कुछ अज्ञात लोग एक ई-रिक्शा में सवार होकर आए और उनके घर में ग्रेनेड फेंक दिया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा घर हिल गया।

दरवाजे टूट गए, गाड़ी को नुकसान पहुंचा

हमले के वक्त कालिया अपने घर में बहन और बच्चों के साथ सो रहे थे। सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई, लेकिन घर में काफी नुकसान हुआ। दरवाजे टूट गए, गाड़ी को नुकसान पहुंचा और घर के अंदर लगी तस्वीरें व सामान नीचे गिर गया।

CCTV में आए नजर हमलावर

पूरा हमला CCTV कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में देखा गया कि एक ई-रिक्शा मंत्री के घर के पास रुकता है, और उसी दौरान उसमें बैठा युवक ग्रेनेड फेंकता है। उसके बाद रिक्शा चलता रहता है और कुछ दूरी पर जाकर धमाका होता है।

देखें VIDEO….

सुरक्षा के बावजूद हुआ हमला

पूर्व मंत्री कालिया को पंजाब सरकार की ओर से 4 गनमैन की सुरक्षा मिली हुई है। हमले के वक्त सुरक्षाकर्मी भी घर में ही थे। हैरानी की बात ये है कि हमले की जगह से महज 50 मीटर दूर पुलिस PCR और 100 मीटर दूर थाने की मौजूदगी के बावजूद आरोपी आसानी से भाग निकले।

ई-रिक्शा ड्राइवर बना हमले का हिस्सा

सूत्रों के अनुसार, ई-रिक्शा ड्राइवर पहले शास्त्री मार्केट चौक से थाने की ओर जा रहा था, जहां एक बाइक सवार युवक उसे रोकता है। फिर उसका साथी युवक रिक्शा किराए पर लेकर उसी रास्ते से कालिया के घर की तरफ लौटता है और ग्रेनेड फेंक देता है।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि फोरेंसिक टीम मौके से सैंपल लेकर जांच कर रही है। अभी पुष्टि नहीं हुई है कि यह ग्रेनेड था या कोई और विस्फोटक। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कालिया बोले- पहले लगा ट्रांसफॉर्मर फटा है…

मनोरंजन कालिया ने कहा, “मुझे ऐसा लगा कि ट्रांसफार्मर फटा है। जोरदार आवाज आई लेकिन उस वक्त समझ नहीं आया। फिर बाहर से आए लोगों ने बताया कि घर से धुआं निकल रहा है। तब जाकर पता चला कि कुछ बड़ा हुआ है।”

संबंधित खबरें...

Back to top button