अंतर्राष्ट्रीय

China Jet Crash: जानबूझकर नीचे लाई गई थी उड़ान! ब्लैक बॉक्स डेटा से हुआ खुलासा, क्रैश में 132 लोगों की गई थी जान

इस साल की शुरुआत में चीन में क्रैश हुए बोइंग विमान की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हो सकता है कि अंतिमक्षण में विमान को जानबूझकर तेजी से नीचे लाया गया हो। जेट से बरामद ब्लैक बॉक्स से उड़ान डेटा से पता लगा है कि कॉकपिट में किसी ने जानबूझकर विमान को दुर्घटनाग्रस्त किया।

ब्लैक बॉक्स से मिली जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारी के हवाले से पता चला है कि, प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी का कोई संकेत नहीं मिला। जिसके बाद चालक दल के कार्यों पर ध्यान जांच कर्ताओं ने केंद्रित किया गया। ब्लैक बॉक्स में दर्ज जानकारी से पता चलता है कि कॉकपिट में मौजूद शख्स को इनपुट दिए गए थे, उसी के चलते ये विमान हादसा हुआ। उड़ान ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटराडार द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, विमान क्रैश से पहले दो मिनट से भी कम समय में 29,000 फीट से नीचे आ गया था।

हादसे में गई थी 132 लोगों की जान

इसी साल मार्च में हुए इस विमान हादसे में प्लेन में सवार सभी 123 यात्रियों समेत 9 क्रू मेंबर की मौत हो गई थी। यह विमान कनमिंग से ग्वांगझोउ की ओर ये विमान जा रहा था, तभी यह विमान वुझोउ में क्रैश हो गया था।

ये भी हो सकती है वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बात की भी संभावना है कि विमान में कोई और व्यक्ति कॉकपिट में घुस गया हो और जानबूझकर क्रैश कराने की वजह बना हो। विमान हाईजैक के कई मामलों में क्रैश की घटना सामने आती रही है। 1999 के बाद पायलटों द्वारा जानबूझकर विमान क्रैश कराने की घटना दो बार सामने आई है।

अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button