
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मंदसौर-भावगढ़ रोड पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के अनुसार, यात्री बस क्रमांक MP 09 SA 9113 भोपाल से चलकर नीमच की ओर जा रही थी। इसी दौरान मंदसौर से करीब 18 किलोमीटर पहले भावगढ़ फंटे पर बने स्प्रीड ब्रेकर पर बस अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद बस डिवाइडर तोड़ते हुए डाउन लेन पर पलट गई और हादसा हो गया।
बस में सवार थे 37 यात्री
पुलिस ने बताया कि 41 सीटर चार्टर्ड बस में नीमच के 17 यात्री और 20 यात्री मंदसौर के सवार थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया है। सभी घायलों को जिला अस्पताल मंदसौर भर्ती कराया गया है।
मंदसौर-भावगढ़ रोड पर बस पलटने से 4 यात्रियों की मौत हो गई है।
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 28, 2023